Delhi University Admission 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने चौथी कट-ऑफ सूची (Delhi University Fourth Cut Off) जारी कर दी है. कट-ऑफ (DU 4th Cut Off) कॉलेज की वेबसाइटों पर उपलब्ध है. लेडी श्री राम कॉलेज (LSR) में बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र प्रोग्राम में एडमिशन बंद हो गए हैं. वहीं, बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी के लिए कट-ऑफ मार्क 98.25% है और बी.कॉम (ऑनर्स) के लिए कट-ऑफ 98 फीसदी गई है.
यूनिवर्सिटी (Delhi University) के अधिकांश प्रमुख कॉलेजों ने अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान आदि जैसे लोकप्रिय प्रोग्राम के लिए एडमिशन बंद कर दिए हैं.हंसराज कॉलेज में, अंग्रेजी ऑनर्स (97.50%) और बी.कॉम ऑनर्स (97.25%) में प्रोग्राम के लिए एडमिशन खुला है.
चौथी सूची (DU 4th Cut Off List) के अनुसार अंग्रेजी (ऑनर्स) में एडमिशन के लिए गार्गी कॉलेज कट-ऑफ मार्क्स 96.25% है. एडमिशन वाणिज्य (95.50%) और बी.कॉम (ऑनर्स) 96.50% प्रोग्राम के लिए भी खुला है.
यह भी पढ़ें: Sainik Schools में अब OBC को मिलेगा 27 फीसदी आरक्षण, जानें कब से लागू होगा ये नियम
रामजस कॉलेज में, आर्ट्स स्ट्रीम में सभी ऑनर्स प्रोग्राम के लिए एडमिशन खुला है. सबसे अधिक कट-ऑफ मार्क पॉलिटिकल साइंस (98%) और सबसे कम संस्कृत (75%) के लिए है. बी.कॉम ऑनर्स के लिए प्रवेश बंद कर दिया गया है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी 2 नवंबर से 4 नवंबर तक चौथी कट-ऑफ सूची के आधार पर एडमिशन करेगी.
Leave Your Comment