DU Admission 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की 74 फीसदी सीटें बुधवार तक दूसरी कट-ऑफ के तहत हुए एडमिशन (Delhi University Admission) के रूप में भर गई. एडमिशन के लास्ट दिन 15,698 स्टूडेंट्स ने फीस देकर प्रक्रिया पूरी की. इससे पहले, लगभग 35,500 15,698 ने एडमिशन लिया था.
यूनिवर्सिटी (Delhi University) के 61 कॉलेजों में 70,000 सीटें हैं. तीसरी कट-ऑफ सूची के तहत प्रवेश 26 अक्टूबर से शुरू होगा. कई कॉलेजों का कहना है कि तीसरी सूची में कई पाठ्यक्रम बंद हो जाएंगे.
यूनिवर्सिटी पांच कट-ऑफ सूची जारी करेगा. उसके बाद, विशेष कट-ऑफ के जरिए प्रवेश होगा. यदि इसके बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं, तो दिल्ली यूनिवर्सिटी अधिक कट-ऑफ जारी कर सकता है.
यह भी पढ़ें: JNUEE 2020 Answer Key: जारी हुई आंसर-की, ऐसे करें डाउनलोड
राज्यों के बोर्ड के 50 अंक को 100 मानकर गणना करेगा दिल्ली यूनिवर्सिटी
आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के कॉलेज राज्यों के शैक्षणिक बोर्ड की तरफ से किसी विषय में 50 अंक के आधार पर छात्रों को दिए गए अंकों की गणना अब 50 अंक को 100 मानकर करेंगे. इस संबंध में डीयू दाखिला समिति की तरफ से कॉलेजों को निर्देश जारी किए गए हैं.
Leave Your Comment