DU Admission 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने बड़ी संख्या में शिक्षकों के कोविड-19 संक्रमित होने के चलते स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट को स्थगित कर दिया है. अब स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट 18 नवंबर को जारी नहीं होगी. डीयू प्रशासन ने इस बाबत एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि एडमिशन प्रक्रिया से जुड़े कई शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गए हैं, इस वजह से स्पेशल कट-ऑफ जारी होने की तारीख टाल दी गई है. साथ ही एंट्रेंस परीक्षा के तहत मौके पर एडमिशन देने की प्रक्रिया भी टाल दी गई हैं.
हालांकि, जैसा कि पहले घोषित किया गया था, दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रत्येक कॉलेज में 18 नवंबर, 2020 को पाठ्यक्रम-वार और श्रेणी-वार रिक्त सीटों को प्रदर्शित करेगा.
प्रशासन ने बताया कि स्पेशल कटऑफ लिस्ट कब निकलेगी, इसकी सूचना डीयू अपनी वेबसाइट पर देगा.
यह भी पढ़ें: IIT Factory of India: बिहार के इस गांव से हर घर से निकल रहे IITians...
18 नवंबर से शुरू होंगे पीजी के एडमिशन
DU PG प्रवेश 2020 18 नवंबर से शुरू होगा. यूनिवर्सिटी ने उन PG उम्मीदवारों से मार्क्स अपलोड करने को कहा है जिनके फाइनल ईयर के रिजल्ट आ चुके हैं. एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि कुछ कोर्सेज में एडमिशन सिर्फ प्रवेश परीक्षा और कुछ में प्रवेश परीक्षा और मेरिट दोनों के आधार पर दिया जाएगा.
जिन भी कैंडीडेट्स के अंतिम वर्ष मार्क्स घोषित कर दिए गए हैं उन्हें डैशबोर्ड पर अपलोड करना होगा और जिनके फाइनल ईयर के अंक अभी तक नहीं आए हैं उन्हें अभी इंतज़ार करना होगा.
Leave Your Comment