×

DU Admission 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी की 67 हजार सीटों पर हुए एडमिशन, जानिए डिटेल

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 11 Nov, 2020 12:08 pm

DU Admission 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में अब तक 67 हजार सीटों पर एडमिशन हो चुके हैं. DU के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि पांचवी कटऑफ लिस्ट तक 67,781 छात्रों ने एडमिशन लिया है. इनमें से अकेले 24,261 स्टूडेंट्स ने डीयू 5 वीं कट-ऑफ 2020 लिस्ट के तहत किए गए हैं.

बता दें कि इस साल DU में UG के पाठ्यक्रमों के तहत कुल 70,000 सीटें हैं. वहीं, शनिवार को घोषित पांचवीं कट-ऑफ लिस्ट के अनुसार ज्यादातर आर्ट्स और साइंस पाठ्यक्रम सहित विभिन्न कैटेगिरी के लिए बंद कर दिए गए थे, जबकि कॉमर्स पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ में गिरावट आई थी.

इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित की जा रही है. पांचवी कट-ऑफ तक लेडी श्रीराम कॉलेज में फिलोसफी, साइकोलॉजी, जर्नलिज्म और अंग्रेजी में सीटें सामान्य वर्ग के लिए खाली रही. 

यह भी पढ़ें: UPSSSC VDO के उम्मीदवारों ने CM आवास के बाहर दिया धरना, पुलिस ने बरसाई लाठियां

डीयू के आर्यभट्ट कॉलेज में कंप्यूटर साइंस में 92.25, बीएससी इंस्टूमेंटेशन में 93.50 फीसदी 5वीं कट-ऑफ में रहा. दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में बॉटनी में कट-ऑफ 88 फीसदी रहा. वहीं, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) में बीकॉम प्रोगाम में एडमिशन के लिए कटऑफ 98.12 फीसदी थी.

स्टूडेंट्स एडमिशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल चेक कर सकते हैं.

Leave Your Comment