×

DU Admissions 2020: तीसरी कट-ऑफ के आधार पर शुरू हुए एडमिशन, ऐसे करें अप्लाई

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 26 Oct, 2020 12:26 pm

DU Admissions 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में तीसरी कट-ऑफ के आधार पर आज से एडमिशन (Delhi University Admission) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 2020-21 शैक्षणिक सत्र के लिए यूजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए तीसरी कट-ऑफ लिस्ट शनिवार को जारी की गई थी. एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है ऐसे में जो छात्र डीयू की तीसरी कट-ऑफ सूची के तहत एडमिशन लेने के लिए पात्र हैं, वे du.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

पिछले साल, 30 मई से 22 जून के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई थी और 28 जून को पहली कट-ऑफ की घोषणा की गई थी. इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण एडमिशन प्रक्रिया में देरी हुई है. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल डीयू एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन चल रही है.

DU Admissions 2020: ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के दौरान उत्पन्न आईडी का उपयोग करके अपने यूजी-प्रवेश पोर्टल पर du.ac.in पर जाकर लॉग इन करना होगा. पात्र पाठ्यक्रमों और कॉलेजों की एक सूची उनके डैशबोर्ड पर, उनके अंकों के आधार पर प्रदर्शित की जाएगी. छात्रों को जितने चाहें उतने पाठ्यक्रम और कॉलेज चुनने होंगे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- कोरोना के कारण फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल

DU Admissions 2020: इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

1. मैट्रिकुलेशन (कक्षा 10) पासिंग सर्टिफिकेट या मार्कशीट.

2. कक्षा 12 की मार्कशीट.

3. SC / ST / OBC / EWS / CW / KM सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

4. ओबीसी (Non-Creamy Layer) सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)

5. EWS सर्टिफिकेट, आय प्रमाण पत्र भी आवश्यक है.

VIDEO: Delhi University में तीसरी कट-ऑफ के आधार पर शुरू हुए एडमिशन, 1 मिनट में जानें डिटेल..

Leave Your Comment