×

DU Admission 2020: दूसरी कट-ऑफ के आधार पर शुरू हुए एडमिशन, जानिए हर डिटेल

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 19 Oct, 2020 12:58 pm

DU Admission 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में दूसरी कट-ऑफ के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. एडमिशन की प्रक्रिया आज से लेकर 21 अक्टूबर तक चलेगी. इस साल कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शनिवार को अपनी दूसरी कट-ऑफ लिस्ट 2020 की घोषणा की, जिसमें कई पॉपुलर कोर्स को एडमिशन बंद कर दिए गए और कुछ कोर्स में कट-ऑफ में मामूली सी गिरावट देखी गई.

लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन (LSR) में तीन विषयों बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी,बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस, और बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स में कटऑफ 100 परसेंट गया है. इन विषयों में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के 99 परसेंट नंबर होने चाहिए. बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स के लिए 99 फीसदी और बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी और बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस दोनों के लिए 99.75 फीसदी नंबर की आवश्यकता होगी.

वहीं, हिंदू कॉलेज (Hindu College) और इंद्रप्रस्थ कॉलेज ऑफ वुमन (IP College of Women) में बीए अंग्रेजी  प्रोग्राम के लिए एडमिशन दूसरी सूची में अनराक्षति श्रेणी के लिये बंद हो गया है.

यह भी पढ़ें: School Reopening: UP समेत इन राज्यों में आज से खुल रहे स्कूल, जानें जरूरी नियम..

दूसरी कट ऑफ जारी होने से पहले डीयू प्रशासन ने बताया था कि शुक्रवार को 6394 छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन हुआ, जबकि कुल 34 हजार 814 छात्रों ने शुल्क जमा किया था. 

आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट-ऑफ लिस्ट 10 अक्टूबर को जारी की गई थी. लगभग 50 फीसदी सीटें पहली लिस्ट के तहत ही भर गई थीं. यूनिवर्सिटी के पास 70,000 स्नातक सीटें हैं. दूसरी लिस्ट के तहत एडमिशन आज (सुबह 10 बजे) से शुरू हो गए हैं और 21 अक्टूबर को समाप्त होंगे. 

Leave Your Comment