×

ICICI Bank की पूर्व CMD चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को ED ने गिरफ्तार किया

Fauzia

मुंबई 08 Sep, 2020 08:55 am

ICICI Bank की पूर्व सीएमडी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने यह खबर दी है. ICICI बैंक की कर्जदार कंपनी वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज द्वारा दीपक कोचर की कंपनी में निवेश को लेकर जांच चल रही थी. इस मामले पर ईडी अधिकारी दीपक कोचर से पूछताछ भी कर रहे थे. दीपक कोचर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज को दिए गए लोन का दुरुपयोग करने के आरोप में केस भी दर्ज कर लिया है.

चंदा कोचर के पति दीपक कोचर पर आरोप है कि उन्होंने फर्म न्यूपावर रिन्यूएबल्स में 2010 में 64 करोड़ रुपये वीडियोकॉन ग्रुप और 325 करोड़ मैटिक्स फर्टिलाइजर के द्वारा निवेश किया था. ये निवेश ICICI बैंक से लोन मिलने के तुरंत बाद किया गया था.

इसस पहले प्रवर्तन निदेशालय ने जनवरी महीने में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर व उनके परिवार की संपत्ति को जब्त कर लिया था. उस समय चंदा कोचर की करीब 78 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति ज़ब्त की गई थी. इसमें मुंबई में एक फ्लैट और चंदा के पति के कंपनी की प्रापर्टी शामिल थी. चंदा कोचर और उनके पति पर ये कार्रवाई सीबीआई की एफआईआर के आधार पर की थी. 

आने वाले समय में चंदा कोचर के लिए भी मुश्किल बढ़ सकती है क्योंकि जांच एजेंसी वीडियोकॉन और मेटिक्स के अलावा अन्य कंपनियों को लोन देने की भी जांच कर रही है. जांच एजेंसी उन सभी लोन्स की जांच कर सकती है जो चंदा कोचर ने ICICI बैंक प्रमुख रहते हुए कंपनियों को दिए थे. इससे पहले ईडी ने चंदा कोचर से संबंधित संपत्ति भी अटैच की थी.

  • \
Leave Your Comment