CBSE Board Exam Dates: 2021 में तय समय अनुसार जनवरी और फरवरी महीने में सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा फिलहाल नहीं होंगी. नई तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’) ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से मार्च मध्य तक होती थी. फिलहाल जो परिस्थितियां हैं उन्हें देखते हुए जनवरी-फरवरी में ये परीक्षाएं कराना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि फरवरी के बाद हम परीक्षा कब करवाएंगे. इस पर हमें और विचार विमर्श करने की जरूरत पड़ेगी. कोई अपडेट होगा तो हम आगे बता देंगे.
दरअसल, आज शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने देशभर के शिक्षकों और छात्रों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया था. इस दौरान यह बताया गया कि बोर्ड परीक्षाएं जनवरी-फरवरी में आयोजित नहीं करवाई जाएंगी. अभी हालात की समीक्षा की जा रही है. तमाम हालात पर सोच विचार करने के बाद ही परीक्षाओं का नया शेड्यूल तय किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने ये भी साफ कर दिया है कि 2021 में बोर्ड की परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी. बल्कि पहले की तरह ही छात्रों को परीक्षा केंद्रों में आकर लिखित रूप से परीक्षा देनी होगी. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कोरोना काल में शिक्षकों की मेहनत को सराहा और कहा कि महामारी के दौरान शिक्षकों ने योद्धाओं की तरह बच्चों को पढ़ाया है.
यह भी पढ़ें: School Reopening: जनवरी से इन राज्यों में खुलेंगे स्कूल..
उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में भी शिक्षकों ने ऑनलाइन मोड से बच्चों को पढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा में ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लाने पर विचार किया जा रहा है. भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बनेगा जहां स्कूली स्तर पर ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई शुरू होगी.
VIDEO: जानिए शिक्षा मंत्री ने CBSE Board Exams को लेकर क्या कहा?
Leave Your Comment