×

शिक्षा मंत्री का लाइव सेशन स्थगित, अब शिक्षकों से 22 दिसंबर को बोर्ड एग्जाम पर करेंगे बात..

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 17 Dec, 2020 05:29 pm

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाक निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyak ‘Nishank') ने शिक्षकों के साथ होने वाला अपना लाइव सेशन स्थगित कर दिया है. शिक्षा मंत्री का लाइव सेशन अब 22 दिसंबर को शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा. पहले यह लाइव सेशन आज 4 बजे होना था. लाइव सेशन को स्थगित करने के संबंध में जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''शिक्षकों, मैं 22 दिसंबर को शाम 4 बजे आप सभी के साथ बातचीत करना चाह रहा हूं. कृपया अपने प्रश्नों/सुझावों को मेरे साथ साझा करें.''

इसके अलावा शिक्षा मंत्रालय के ट्विटर हैंडल पर भी लाइव सेशन के स्थिगत होने के संबंध में जानकारी साझा की गई है. शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा, ''भारी प्रतिक्रियाओं को देखते हुए तारीख को संशोधित किया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बोर्ड परीक्षा के बारे में आपकी चिंताओं पर चर्चा करने के लिए ट्विटर या फेसबुक पर 22 दिसंबर को शाम 4 बजे लाइव जाएंगे. तब तक #EducationMinisterGoesLive का उपयोग करके अपने प्रश्नों को साझा करते रहें."

यह भी पढ़ें: CBSE Board: कब होगी सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं? शिक्षा मंत्री ने दी ये जानकारी..

आपको बता दें कि 10 दिसंबर को शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई परीक्षाओं से जुड़े सवालों के जवाब दिए थे. उन्होंने कहा था कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षाओं की डेट को लेकर छात्रों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू होने से काफी पहले एग्जाम डेट जारी कर दी जाएंगी. छात्रों को तैयारी के लिए काफी समय मिलेगा. उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा का 30 फीसदी सिलेबस कम कर दिया है. 

Leave Your Comment