शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आज कहा कि वे जेईई मेन 2021 की परीक्षा दो बार से अधिक आयोजित की जा सकती है और वे इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के पहले चरण की तारीखों को जल्द से जल्द जारी करने का प्रयास करेंगे जिससे कि छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके. उन्होंने कहा कि अगर स्थिति को ध्यान में रख कर वे जेईई मेन 2021 परीक्षा को आगे बढ़ा सकते हैं. हालांकि, उन्होंने परीक्षा स्थगित करने का उल्लेख नहीं किया है.
बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं के मुद्दे पर छात्रों और अभिभावकों से सोशल मीडिया पर लाइव इंटेरैक्शन के दौरान शिक्षा मंत्री ने JEE Main 2021 के 2 बार से अधिक आयोजन की बात कही.
पोखरियाल ने जेईई मेन के पाठ्यक्रम में कमी से संबंधित प्रश्न को संबोधित किया. उन्होंने कहा, "हम इस पर लगातार चर्चा कर रहे हैं, और हम यह कोशिश कर रहे हैं कि किस तरह से सिलेबस में कमी हुई है, कितने सवालों को हल किया जा सकता है."
निशंक ने अपने लाइव में बताया कि छात्रों पर भार कम करने के लिए सीबीएसई ने 30 फीसदी तक सिलेबस को कम कर दिया है. उन्होंने ये भी बताया कि सीबीएसई ने इवैलुएशन (मूल्यांकन) सिस्टम से 'फेल' शब्द को हटा दिया है.
यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं गीतांजली राव, जिन्हें TIME ने बनाया है 'किड ऑफ द ईयर
शिक्षा मंत्री ने कहा कि दुनिया के कई देश भारत की नई शिक्षा नीति को अपने देश में लागू करना चाहते है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही कैंब्रिज विश्वविद्यालय ने भारत की नई शिक्षा नीति की प्रशंसा की और हमारे शिक्षा मंत्रालय और प्रधानमंत्री को बधाई दी.
Leave Your Comment