×

EPFO अब तक नहीं करा पाया SSA परीक्षा का स्किल टेस्ट, छात्रों ने कहा- क्या यही डिजिटल इंडिया और न्यू इंडिया?

Archit Gupta

नई दिल्ली 20 Sep, 2020 05:29 pm

EPFO SSA परीक्षा के उम्मीदवार स्किल टेस्ट के इंतजार में परेशान हैं. मेन परीक्षा का रिजल्ट 10 फरवरी को आया था, जिसके बाद से अब उम्मीदवार स्किल टेस्ट का इंतजार कर रहे हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय द्वारा अब तक स्किल टेस्ट की तारीख भी घोषित नहीं की गई है. 2019 में आई इस भर्ती के स्किल टेस्ट के लिए करीब 7000 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हुए हैं. हजारों उम्मीदवार स्किल टेस्ट कराने के लिए EPFO और श्रम और रोजगार मंत्रालय से गुहार लगा रहे हैं. 

इतना ही नहीं ऑल इंडिया ईपीएफ स्टाफ फेडरेशन स्किल टेस्ट कराने के संबंध में EPFO को एक पत्र भी लिख चुका है. AIEPFSF ट्वीट कर बताता है कि EPFO स्टाफ की भारी कमी से झूझ रहा है. AIEPFSF ट्वीट कर लिखता है, ''हम स्किल टेस्ट कराने का अनुरोध करते हैं. सभी फील्ड ऑफिस स्टाफ की शार्टेज से झूझ रहे हैं और सभी पर काफी अधिक बोझ है जिसके कारण काम कर रहे लोगों में स्ट्रेस है, जिसके कारण लोग कोविद -19 के अलावा हताहत हुए हैं.''

एक उम्मीदवार राहुल ट्वीट कर लिखते हैं, ''क्या यह नया भारत है जहां 15 मिनट के स्किल टेस्ट के लिए 8 महीने का समय पर्याप्त नहीं हैं. सीरियसली...''

इस भर्ती के उम्मीदवार तुषार कहते हैं, ''8 महीने हो चुके हैं अभी तक स्किल टेस्ट नहीं हुआ है और उसके बाद फाइनल लिस्ट, मेडिकल, डीवी सब होना है उसमें कम से कम 6 महीने और लगेंगे मतलब एक नौकरी के लिए 2-3 साल लग रहे हैं बीजेपी सरकार में..''

भर्ती की एक और उम्मीदवार रिचा कहती हैं, ''यही है न्यू इंडिया जहां स्टूडेंट्स सरकार को बोले कि हमारा एग्जाम ले लो. 2-3 साल हो जाते हैं लेकिन एक भर्ती पूरा नहीं होती. आखिर स्टूडेंट्स की गलती क्या है?

2019 में आई थी वैकेंसी 
EPFO ने SSA यानी सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों पर पिछले साल जून के महीने में नोटिफिकेशन जारी किया था. ये भर्ती 2,189 पदों के लिए निकाली गई थी. इन पदों पर भर्ती के लिए प्री परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त 2019 और 1 सितंबर 2019 को हुआ था. इसके बाद मेन परीक्षा 14 नवंबर 2019 को हुई, जिसका रिजल्ट 10 फरवरी 2020 को जारी हुआ. अब छात्र स्किल टेस्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसे ऑनलाइन भी कराया जा सकता है. लेकिन ईपीएसओ की ओर से स्किल टेस्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं है. 

Leave Your Comment