असम में एक बीजेपी नेता की कार में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पाए जाने की घटना पर मचे हंगामे के बीच चुनाव आयोग ने चार मतदान अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, आयोग ने कहा है कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है और सील वगैरह पूरी तरह ठीक है. आपको बता दें कि एक अप्रैल को असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में करीमगंज में भी वोटिंग हुई थी. रात में बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी में ईवीएम को देखकर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया था. इस घटना पर चुनाव आयोग के बयान के मुताबिक, सरकारी गाड़ी खराब हो जाने पर मतदान अधिकारियों ने बगल से गुजरती दूसरी गाड़ी में लिफ्ट ली. बाद में पता चला कि यह गाड़ी बीजेपी प्रत्याशी की है.
Breaking : Situation tense after EVMs found in Patharkandi BJP candidate Krishnendu Paul’s car. pic.twitter.com/qeo7G434Eb
— atanu bhuyan (@atanubhuyan) April 1, 2021
चुनाव आयोग के मुताबिक, लोगों की शिकायत के बाद जांच के दौरान ईवीएम के साथ बीयू, सीयू और वीवीपीएटी ठीक मिली. मशीन से किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं मिली. सील के साथ मशीन को स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया गया था. चुनाव आयोग ने परिवहन प्रोटोकॉल का उल्लंघन मानते हुए कुल चार मतदान अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है. वहीं, पीठासीन अधिकारी को नोटिस जारी करने के साथ स्पेशल ऑब्जर्वर से रिपोर्ट मांगी गई है. बहरहाल, सवाल उठने पर इंदिरा एमवी स्कूल पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान कराने का आयोग ने निर्णय लिया है्.
उधर, पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को कोलकाता में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे नंदीग्राम में मतदान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की खराबी के मुद्दे को सुलझाने और बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से कथित हिंसा के मुद्दे को देखने का अनुरोध किया. तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के सीईओ से मुलाकात की और दो पन्नों का ज्ञापन भी सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी शामिल थे.
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, सिन्हा ने कहा, "हमने चुनाव आयोग से ईवीएम के मुद्दे और बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा मामले को सुलझाने का आग्रह किया है."
उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पूरे घटनाक्रम पर सवाल उठाया है. अमेरिका के हार्वर्ड कैनेडी स्कूल के दूत निकोलस बर्न्स के साथ चर्चा में राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि असम में हमारे कार्यकर्ता बीजेपी प्रत्याशियों द्वारा कार में ईवीएम लेकर भागने के वीडियो भेजते रहे, लेकिन राष्ट्रीय मीडिया ने इसे लेकर कुछ नहीं किया.
राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "ईसी की गाड़ी खराब, BJP की नीयत खराब, लोकतंत्र की हालत खराब."
EC की गाड़ी ख़राब,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 2, 2021
भाजपा की नीयत ख़राब,
लोकतंत्र की हालत ख़राब!#EVMs
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया.
क्या स्क्रिप्ट है?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 2, 2021
चुनाव आयोग की गाड़ी खराब हुई, तभी वहां एक गाड़ी प्रकट हुई। गाड़ी भाजपा के प्रत्याशी की निकली। मासूम चुनाव आयोग उसमें बैठ कर सवारी करता रहा।
प्रिय EC, माजरा क्या है? आप देश को इस पर कुछ सफाई दे सकते हैं? या हम सब मिलकर बोलें EC की निष्पक्षता को वनक्कम? pic.twitter.com/LcQ4nFE3Xi
वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने असम में BJP प्रत्याशी की पत्नी के नाम रजिस्टर्ड गाड़ी में EVM ले जाने को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद एक इंटव्यू के दौरान शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से मामले की जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है.
Leave Your Comment