×

रिटायर्ड IAS अरविंद शर्मा ने ली BJP की सदस्यता, पीएम के हैं बेहद करीबी

Babita Pant

लखनऊ 14 Jan, 2021 07:47 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी माने जाने वाले सेवानिवृत्त आईएएस अरविन्द शर्मा (IAS Arvind Sharma) ने गुरुवार को लखनऊ में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री डॉक्‍टर दिनेश शर्मा व कई मंत्री मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अरविन्द शर्मा को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई.

अरविन्द शर्मा उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से हैं. उन्होंने 20 सालों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात व उसके बाद पीएओ में काम किया है. आईएएस अरविन्द शर्मा का कार्यकाल दो साल का बचा था, लेकिन इसके पहले ही उन्होंने वीआरएस लिया है. उनकी गिनती भारत सरकार के चुनिन्दा अधिकारियो में की जाती है.

पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने सीएम योगी की अनुपस्थिति में उनका आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में बहुत से राजनैतिक दल हैं, लेकिन बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. उन्होंने कहा, "मेरी कोई भी राजनैतिक पृष्ठभूमि नहीं है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. मैं भाजपा की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करुंगा. मैंने पार्टी की सेवा व राष्ट्रवाद के लिए राजनीति में कदम रखा है. पार्टी की तरफ से मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं उसे पूरी तरह निभाऊंगा."

  • \
Leave Your Comment