फरदीन खान (Fardeen Khan) पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं. अब उन्होंने खुलासा किया है कि वह फिल्मों में वापसी की योजना बना रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि बॉलीवुड से दूर रहने के दौरान पिछले एक दशक में उन्होंने क्या किया. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते फरदीन को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था और तब से ही उनकी फिल्मों में वापसी के कयास लगाए जा रहे थे. खास बात यह थी कि फरदीन ने अपना काफी वजन भी घटा लिया है और वह वापस शेप में आ गए हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान फरदीन ने कहा कि उन्हें ऑडिशन देने से कोई गुरेज नहीं है क्योंकि अच्छे रोल हासिल करने के लिए यह प्रक्रिया का हिस्सा है. इसी के साथ यह भी बताया कि उन्होंने किस तरह साल 2016 में अपनी एक फोटो पर हुई ट्रोलिंग का सामना किया. आपको बता दें कि उस वक्त फरदीन का वजन बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ था और उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा था.
फरदीन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले 6 महीनों में वह अपना 18 किलो वजन घटा चुके हैं और अब वह जवां महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं शारीरिक रूप से 25 का महसूस करना चाहता था. उम्र बढ़ने के साथ शरीर ढलने लगता है. मैं फिर से बहुत-बहुत अच्छा महसूस करना चाहता था. आपको इसको ऐसे सोचना होता है कि यह शरीर और दिमाग का कनेक्शन है. यह मैंने कहीं पढ़ा था. फिर मैंने सही और हेल्दी खाना शुरू किया. साथ ही वर्कआउट भी किया. मैंने पिछले 6 महीनों में 18 किलो वजन कम किया है, लेकिन 35 फीसदी जर्नी अभी बाकी है. हमारे प्रोफेशन में आप कैसे दिखते हैं इस बात को बहुत तरजीह दी जाती है. आपसे उम्मीद की जाती है कि आप हर वक्त अच्छे दिखें. जब मुझे अपने वजन के लिए ट्रोल किया गया था तब मैं इंडस्ट्री में काम नहीं कर रहा था. मैं सालों से इंडस्ट्री से दूर था तो ऐसी तीखी प्रतिक्रियाओं को देखकर मैं हैरान हो गया था. इस तरह सोशल मीडिया ट्रोलिंग से मेरा परिचय हुआ और यह वह नया दौर है जिसमें हम रह रहे हैं."
उनके मुताबिक, "उन हालात में रहना अच्छा तो नहीं लगता, लेकिन जो है उसमें आपको देखना होता है. आपको अपने अंदर ही सकारात्मकता देखनी होती है. अगर आप लगातार यह देखते रहें कि लोग आपके बारे में क्या सोच रहे हैं तो आपको इस पर फिर से सोचने की जरूरत है. आपको खुद के प्रति ईमानदार रहना होगा. उस वक्त मैं ज़रा भी शेप में नहीं था. मैंने जितना हो सका उसे मजाक में लिया और आगे बढ़ गया. मैंने कभी भी दूसरों की सहमति और हामी नहीं मांगी. मुझे मेरा सच पता है और जानता हूं कि मैं कहां पर खड़ा हूं. मैं अपने निजी एटीट्यूड की वजह से आलोचनाओं का सामना करने के लिए अच्छे से तैयार था. जब मैंने अपनी प्रतिक्रिया दी थी तब देखा कि लोगों ने उसे भी स्वीकारा."
आपको बता दें कि साल 2016 में फरदीन ने एक के बाद एक कई ट्वीट के जरिए आलोचनाओं का जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि वह बहुत खुश हैं और नकारात्मक प्रतिक्रियाओं से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
फरदीन के मुताबिक एक अभिभावक होने के नाते उन्हें अपना वजन कम करने की प्रेरणा मिली ताकि वह अपनी बेटी को फिटनेस की ओर मोड़ सकें.
इतनें सालों तक फिल्मों से दूर रहने की वजह का खुलासा करते हुए फरदीन ने कहा, ''ऐसा प्लान नहीं था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतने समय तक दूर रहूंगा. शुरुआत में मेरी वाइफ और मैं लंदन चले गए थे क्योंकि हमें बच्चे करने में परेशानी हो रही थी. साल 2013 में हमें बेटी हुई. इसके 4 साल बाद बेटा हो गया. ऐसे में पता ही नहीं चला कि इतना समय कब बीत गया. हमने आईवीएफ को चुना था जो कि मेरी पत्नी के लिए आसान नहीं था. ऐसे में मुझे उनके साथ रहना था."
गौरतलब है कि दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर फिरोज खान के बेटे फरदीन खान ने साल 1998 में फिल्म 'प्रेम अगन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके अलावा वह 'जंगल', 'जांनशीन', 'प्यार तूने क्या किया', 'लव के लिए कुछ भी करेगा', 'भूत' और अन्य फिल्मों में बतौर मेन हीरो काम कर चुके हैं. उन दिनों फरदीन को उनके गुड लुक्स और पर्सनैलिटी के लिए खास तौर से जाना जाता था. फरदीन ने गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री मुमताज की बेटी नताशा माधवानी से साल 2005 में शादी कर ली थी. उनकी एक बेटी और एक बेटा है.
Leave Your Comment