दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की वॉटर कैनन बंद करने वाले शख्स पर पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है. बुधवार को किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों पर पानी बौछार करने पर नवदीप सिंह ने वाहन पर चढ़कर वाटर कैनन को बंद कर दिया था. नवदीप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं नवदीप सिंह को किसानों के प्रदर्शन का हीरो कहा जा रहा है.
नवदीप सिंह किसान निकाय नेता जय सिंह के बेटे हैं. नवदीप पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है, जिसमें आजीवन कारावास, दंगों और COVID-19 नियमों के उल्लंघन का अधिकतम जुर्माना होता है.
नवदीप ने द टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार को बताया, “मैंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पिता के साथ खेती करना शुरू किया. मेरे पिता एक किसान नेता है. मैं कभी किसी गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त नहीं रहा और वाहन पर चढ़ने और टैप को बंद करने की हिम्मत मुझे प्रदर्शनकारी किसानों की प्रतिबद्धता से मिली क्योंकि यह उन्हें चोट पहुंचा रहा था, "
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस से अनुमति मिलने के बाद किसानों ने बुराड़ी जाने से किया इनकार
उन्होंने कहा, “हम शांति से विरोध करते हुए दिल्ली के लिए एक रास्ते की मांग कर रहे थे लेकिन पुलिस ने हमारे मार्ग को रोका. हमें सरकार पर सवाल उठाने और विरोध करने का पूरा अधिकार है अगर कोई जनविरोधी कानून पारित किया जाता है, "
Leave Your Comment