×

दिल्ली पुलिस से अनुमति मिलने के बाद किसानों ने बुराड़ी जाने से किया इनकार

Archit Gupta

नई दिल्ली 27 Nov, 2020 07:13 pm

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे पंजाब और हरियाणा के किसानों और पुलिस के बीच शुक्रवार को भी संघर्ष जारी रहा. कड़े संघर्ष के बीच किसानों का आंदोलन दिल्ली के दरवाजे से आगे बढ़ गया है. किसानों को दिल्ली में एंट्री की इजाजत दे दी है. किसान बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करेंगे. हालांकि किसान बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड जाने से इनकार कर रहे हैं. वे अब भी सिंधु बॉर्डर पर डटे हैं. बता दें कि कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसानों का मानना है कि ये कानून न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली को खत्म कर देंगे, जिससे वे बड़े कॉपोर्रेट संस्थानों की दया पर निर्भर हो जाएंगे.

खट्टर बोले- किसानों से बातचीत के लिए केंद्र सरकार हमेशा तैयार
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से बातचीत के लिए हमेशा तैयार है. सीएम खट्टर ने कहा कि मेरी सभी किसान भाइयों से अपील है कि अपने सभी जायज मुद्दों के लिए केंद्र से सीधे बातचीत करें. आंदोलन इसका जरिया नहीं है. इसका हल बातचीत से निकलेगा. 

यह भी पढ़ें: हरियाणा के CM खट्टर बोले- अगर MSP पर परेशानी आई तो छोड़ दूंगा राजनीति

मेट्रो की सभी लाइनों पर सेवाएं की शुरू
DMRC ने बताया कि शाम 5:35 बजे से सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं सामान्य तौर पर संचालित कर दी गई है. यात्रियों को सभी लाइनों पर शनिवार से नियमित सेवाएं मिलेंगी. 

किसानों के आंलोलन के चलते कई जगहों पर ट्रैफिक जाम
किसानों के आंलोलन के चलते ट्रैफिक जाम हो रहा है. किसानों के दिल्ली मार्च के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक जाम लग गया है. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी है. यहां पर लंबा जाम लगा है. 

Leave Your Comment