×

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी, अनशन हुआ समाप्त, देखें रिपोर्ट..

Archit Gupta

नई दिल्ली 14 Dec, 2020 09:10 pm

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को किसानों का आंदोलन तेज हो गया. नवंबर महीने के अंत से दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हजारों किसानों ने आज भूख हड़ताल की. शाम 5 बजे किसानों की भूख हड़ताल खत्म हुई. किसान आज सुबह 8 बजे से भूख हड़ताल पर थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपना अनशन समाप्त कर दिया है. केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी बंद रखा है.

किसान प्रदर्शन और अनशन के बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों की आड़ में कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जब किसी भी सेक्टर में किसी के भी खिलाफ नहीं है, तो यह सरकार किसानों के खिलाफ कैसे हो सकती है?

यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, विरोध-प्रदर्शन में किसान नहीं मोदी-विरोधी तत्‍व हैं शामिल

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दुख होता है जब किसानों को बदनाम करने के लिए कहा जाता है कि किसान आतंकवादी हैं, देशद्रोही हैं, किसान टुकड़े-टुकड़े गैंग और चीन-पाकिस्तान के एजेंट हैं. बता दूं इन्हीं किसानों के भाई-बेटे चीन और पाकिस्तान के बॉर्डर पर बैठकर देश की सुरक्षा कर रहे हैं.

Leave Your Comment