नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के विरोध में देश भर के किसान 6 दिनों से आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे हैं. मंगलवार को सरकार और किसान नेताओं के बीच बातचीत हुई, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला. दोपहर 3 बजे शुरू हुई ये बैठक करीब 7 बजे खत्म हुई. किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. किसानों का कहना है कि यह लड़ाई आर-पार की है और जब तक इन कानूनों को वापस नहीं लिया जाता वे ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे. यानी सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर समेत अन्य जगह जो किसानों का जमावड़ा है वो लगातार जारी रहेगा. इतना ही नहीं पंजाब और हरियाणा के किसानों ने अधिक संख्या में दिल्ली कूच की बात कही है. इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों में आंदोलन में किसानों की संख्या बढ़ सकती है. यूपी सीमा पर तैनात किसान पहले ही अस्थाई घर बनाने की बात कह चुके हैं. किसानों का कहना है कि वे 6 महीने का राशन अपने साथ लेकर आए हैं.
नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर जुटे सैकड़ों किसान
किसानों के आंदोलन के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तरफ आने वाले कई रास्ते बंद हैं. दिल्ली से नोएडा (Delhi-Noida) को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) पर भी बड़ी संख्या में किसान अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वजह से नोए़डा पुलिस ने इस तरफ से जाने वाले वाहन चालकों को दूसरे मार्ग से जाने की सलाह दी है.
लिखित में समस्या भेजेंगे किसान
संयुक्त किसान मोर्चा आज केंद्र सरकार को कृषि कानून को लेकर अपनी आपत्तियां लिखित में भेजेगा. भारतीय किसान यूनियन (सिद्धपुर जत्था) के अध्यक्ष जगजीत सिंह धालीवाल ने कहा कि हमने कल सरकार पर मीटिंग में सारी बातें रखी हैं, लेकिन आज हम लिखित में सरकार को भेजेंगे. 3 दिसंबर को सरकार के साथ एक बार फिर बैठक होगी और हर बिंदु पर विस्तार से बातचीत होगी.
यह भी पढ़ें: बेनतीजा खत्म हुई सरकार और किसानों की बातचीत, 3 दिसंबर को फिर होगी माथापच्ची
आंदोलन में कई किसानों जैसे नहीं दिखते - केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन की तस्वीरों में कई लोग किसान नहीं दिखते हैं. जो भी किसानों के हित में है, सरकार ने उनके लिए वही किया है. वे किसान नहीं हैं, जिन्हें कृषि कानूनों से समस्या है. वे कोई और लोग हैं. इसमें विपक्ष के साथ-साथ उन लोगों का हाथ है, जिन्हें कमीशन मिलता है.
VIDEO: किसानों का आंदोलन जारी, किसानों ने कहा- जब तक कानूनों को वापस नहीं लिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा..
Leave Your Comment