तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. ठंड और बारिश के बीच डटे किसान किसी कीमत पर अपनी मांगें बिना मनवाए वापस जाने के मूड में नहीं हैं. आज 43वें दिन सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए 40 किसान संगठनों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला. किसानों का दावा है कि इस मार्च में 60 हजार ट्रैक्टर शामिल हैं. यह मार्च सिंघु बॉर्डर से टिकरी, टिकरी से शाहजहांपुर, गाजीपुर से पलवल और पलवल से गाजीपुर तक निकाला जा रहा है. किसानों का कहना है कि सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो 26 जनवरी को भी ट्रैक्टर परेड होगी. आज का मार्च उसी की रिहर्सल है.
वहीं, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि हम किसान मई 2024 तक आंदोलन के लिए तैयार हैं. जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानेगी तब तक हम यहां आंदोलन खत्म नहीं करेंगे.
हैरानी की बात तो यह कि इस मार्च में एक बच्चा अपना टॉय ट्रैक्टर चलाते दिखा. नन्हा किसान अपने टॉय ट्रैक्टर में बैठकर किसानों की रैली में शामिल हुआ.
Very hard to beat this enthusiastic boy on toy tractor, courtesy unknown pic.twitter.com/ZQuDc86Dl1
— Neel Kamal (@NeelkamalTOI) January 7, 2021
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक वीडिया ट्वीट कर लिखा, महिला ट्रैक्टर मार्च ! बनी रहे ये ताक़त, झुकाएँगे किसान की ड्योढ़ी पर अहंकारी सरकार!
महिला ट्रैक्टर मार्च !
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 7, 2021
बनी रहे ये ताक़त,
झुकाएँगे किसान की ड्योढ़ी पर अहंकारी सरकार!#TractorMarchDelhi #FarmerProtest pic.twitter.com/5eZR7TPwLL
26 जनवरी की परेड के लिए ट्रैक्टर चलाना सीख रही महिला
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक 26 जनवरी को किसानों की परेड मार्च में भाग लेने के लिए जींद में एक महिला ट्रैक्टर चलाना सीख रही है. महिला ने कहा, '26 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगे. अगर सरकार नहीं मानेगी तो ट्रैक्टर-ट्राली लेकर परेड करेंगे, जिसके लिए हम ट्रेनिंग ले रहे हैं. हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे.'
यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली को मिली अस्पताल से छुट्टी, बोले- मैं पूरी तरह से ठीक हूं
कल फिर होगी किसानों और सरकार के बीच बैठक
किसानों और सरकार के बीच 4 जनवरी की मीटिंग बेनतीजा रही और अगली तारीख 8 जनवरी तय हुई. अगली मीटिंग में कृषि कानूनों को वापस लेने और MSP पर अलग कानून बनाने की मांग पर बात होगी. यह 9वें दौर की बैठक होगी. इससे पहले सिर्फ 7वें दौर की मीटिंग में किसानों की 2 मांगों पर सहमति बन पाई थी, बाकी सभी बैठकें बेनतीजा रहीं.
VIDEO: Farmers Tractor March: बैठक से एक दिन पहले किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाल किया शक्ति प्रदर्शन
Leave Your Comment