×

बैक डेट के सर्टिफिकेट के लिए FCI ने लटकाई EWS और OBC वालों की नियुक्ति...

Archit Gupta

नई दिल्ली 21 Sep, 2020 07:51 pm

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की AG 3 परीक्षा के OBC और EWS के सेलेक्टेड उम्मीदवारों को अब तक नहीं नियुक्ति नहीं मिली है. उम्मीदवारों का कहना है कि फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया EWS और OBC के लेटेस्ट सर्टिफिकेट को नहीं स्वीकार कर रहा है. FCI इन उम्मीदवारों से 30 मार्च 2019 से पहले के सर्टिफिकेट मांग रहा है, जो कि उम्मदवार उपलब्ध कराने में असमर्थ हैं. EWS उम्मीदवारों का कहना है कि जब EWS कोटा लागू किया गया था, उसके काफी दिनों तक तो कई राज्यों के जिलों में इसका सर्टिफिकेट नहीं बन रहा था, ऐसे में वे बैक डेट का सर्टिफिकेट कहां से बनवा कर लाएं. 

इस भर्ती की उम्मीदवार श्रेया चौहान कहती हैं, ''FCI की AG3 की वैकेंसी 23 फरवरी 2019 को निकाली गई
जिसमें EWS का 10 फीसदी रिजर्वेशन था. नोटिफिकेशन में EWS सर्टिफिकेट की कोई भी कट ऑफ डेट मेंशन नहीं थी. ना ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कॉल लेटर में कोई डेट मेंशन थी, अब FCI ने हर जोन को अपॉइंटमेंट लेटर दे दिए हैं, लिस्ट निकाल दी है, लेकिन ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट को नहीं लिया है क्योंकि उनको 30 मार्च 2019 से पहले का सर्टिफिकेट चाहिए जबकि तब कहीं पर भी सर्टिफिकेट बनने शुरू नहीं हुए थे. बहुत से उम्मीदवार बैंक की जॉब छोड़ चुके हैं और नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं.''

इस भर्ती के उम्मीदवार लोकेश कहते हैं, ''मार्च 2019 में कई जगह EWS का सर्टिफिकेट नहीं बन रहा था. FCI ने नोटिफिकेशन में यह नहीं बताया था कि EWS सर्टिफिकेट कब का चाहिए. LIC AAO, CWC 
(सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन), IBPS PO, आरआरबी एनटीपीसी, यूपीएससी और कई अन्य परीक्षाओं में EWS के लेटेस्ट सर्टिफिकेट स्वीकारें गए हैं. लेकिन FCI बैक डेट के सर्टिफिकेट पर अड़ा हुआ है.''

यह भी पढ़ें: EPFO अब तक नहीं करा पाया SSA परीक्षा का स्किल टेस्ट, छात्रों ने कहा- क्या यही डिजिटल इंडिया और न्यू इंडिया?

लोकेश कहते हैं, ''साउन जोन के उम्मीदवारों को तो आज तक मेल या कॉल कुछ भी नहीं आया, उनसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के टाइम अंडरटेकिंग ली गई फिर भी उन्हें होल्ड पर रखा गया है. ओबीसी के केस में कोर्ट पहले ही डेट के मामले पर छूट के लिए बोल चुका है, फिर भी FCI ने न्यायालय की अवमानना कर उम्मीदवारों को होल्ड पर रख रखा है.''

आपको बता दें कि इससे पहले FCI AG3 भर्ती के सभी उम्मीदवार नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे थे. हालांकि अब FCI EWS और OBC के उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी को अपॉइंटमेंट लेटर दे चुका है. 

Leave Your Comment