महाराष्ट्र के पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट (Pune Serum Institute) में आग लगने की खबर सामने आई है. सीरम इंस्टीट्यूट के टर्मिनल 1 गेट में आग लगी है. आग किस कारण लगी है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. आग को बुझाने का काम चल रहा है और मौके पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौजूद है. घटनास्थल की तस्वीरों में दूर से ही काले धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता है. फायर ऑफिसर के मुताबिक, पुणे स्थित इस प्लांट में चार लोग फंसे थे, तीन लोगों को बचा लिया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आग सीरम इंस्टीट्यूट के एक प्रोडक्शन प्लांट में लगी है. ये प्लांट कोविशील्ड की निर्माण यूनिट के पास ही स्थित है. सूत्रों के मुताबिक आग सीरम इंस्टीट्यूट के लिए बनाए गए मंजरी नाम के प्लांट में लगी है लेकिन इससे कोरोना वायरस वैक्सीन के निर्माण का कार्य प्रभावित नहीं होगा.
सीएमओ महाराष्ट्र ने कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे पुणे नगर आयुक्त के संपर्क में हैं और पूरी तरह से जमीनी अपडेट ले रहे हैं. उन्होंने राज्य प्रशासन को निर्देश दिया है कि वे समन्वय करें और सुनिश्चित करें कि स्थिति नियंत्रण में है.
यह भी पढ़ें: RRB NTPC Phase 3 Exam: फेज 3 परीक्षा की एग्जाम डेट जारी, जानिए डिटेल
इस घटना के बाद सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि चिंता और प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद. अब तक की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आग लगने से कोई जनहानि या बड़ी क्षति नहीं हुई है, हालांकि कुछ मंजिलों को नुकसान पहुंचा है.
Leave Your Comment