भारतीय नौसेना के इतिहास में पहली बार महिला अफसरों की तैनाती होने जा रही है. सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह को वॉर शिप पर तैनात किया. इन दोनों महिला अफ़सरों का चयन नौसेना की हेलिकॉप्टर स्ट्रीम में ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी निभाने के लिए किया गया है.
Sub Lieutenant (SLt) Kumudini Tyagi & SLt Riti Singh become the First Women Officers In Helicopter Stream Of #IndianNavy pic.twitter.com/V3UyYSHONk
— PRO Kohima, Ministry Of Defence (@prodefkohima) September 21, 2020
ये दोनों महिला अफ़सर उन 17 अफसरों के ग्रुप का हिस्सा हैं, जिन्हें सोमवार को अफसर के तौर पर कोच्चि में आईएनएस गरुड़ पर आयोजित एक समारोह में “ऑब्जर्वर” के रूप में स्नातक होने पर “विंग्स” से सम्मानित किया गया. इनमें 13 अफसर रेगुलर बैच से हैं और चार महिला महिला अफसर शॉर्ट सर्विस कमीशन बैच से हैं.
Women officers in helicopter stream of Indian Navyhttps://t.co/h1nGLMh3GN
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 21, 2020
इस प्रोग्राम में रियर एडमिरल एंटनी जॉर्ज ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है. इनमें पहली बार महिलाओं को हेलिकॉप्टर ऑपरेशन की ट्रेनिंग दी जा रही है. 91 वें रेगुलर कोर्स और 22 वें एसएससी ऑब्जर्वर कोर्स के अफसरों को एयर नेविगेशन, फ्लाइंग प्रोसिजर, एयर वारफेयर में दांवपेंच, एंटी-सबमरीन वारफेयर का प्रशिक्षण दिया गया.
नौसेना में अब तक महिला अफसरों को फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट तक सीमित रखा गया था. नौसेना में महिलाओं की एंट्री सिर्फ कुछ निश्चित विंग एयरक्राफ्ट तक ही सीमित रहती थी. लेकिन अब जंगी जहाज़ों में भी उनकी तैनाती की जाएगी.
सेना के तीनों अंगों में महिलाओं की भागीदारी अब बढ़ती जा रही है. इससे पहले भारतीय वायुसेना ने भी महिला लड़ाकू पायलट को राफेल विमानों की फ्लीट को ऑपरेट करने के लिए शॉर्टलिस्ट किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अभी वायुसेना की 10 महिला फाइटर पायलट प्रशिक्षण ले रही हैं इनमें से एक 17 स्कावाड्रन के साथ राफेल जेट उड़ाएंगी.
इसके उपरान्त, राफेल विमान को एक पारंपरिक वॉटर कैनन से स्वागत किया गया। समारोह का समापन १७ स्क्वैड्रन में राफेल विमान के औपचारिक अधिष्ठापन के साथ हुआ।
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 10, 2020
इसके पश्चात भारतीय और फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल की द्विपक्षीय बैठक हुई। pic.twitter.com/Tu228RIA1m
10 सितंबर को अंबाला में 5 राफेल एयरक्राफ्ट भारत को मिल चुके हैं और भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनाए गए हैं.
#RafaleInduction
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 10, 2020
IAF has formally inducted the #Rafale aircraft in 17 Squadron 'Golden Arrows' today, at Air Force Station, Ambala. The ceremony also marks #Rafale’s full operational entry into IAF.
Glimpses of the Rafale in action with IAF. pic.twitter.com/WfohU5vMET
फ्रांस के साथ भारत की 36 राफेल जेट खरीदने का करार हुआ है. इनमें से अभी 5 ही भारत को मिल पाए हैं बाकी के राफेल जेट विमान 2021 तक भारत को सौंप दिए जाएंगे.
TOP NEWS OF THE DAY: दिनभर की बड़ी खबरें
Leave Your Comment