×

भारतीय नौसेना में पहली बार महिला अफसरों की तैनाती 

Fauzia

नई दिल्‍ली 22 Sep, 2020 12:30 am

भारतीय नौसेना के इतिहास में पहली बार महिला अफसरों की तैनाती होने जा रही है. सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह को वॉर शिप पर तैनात किया. इन दोनों महिला अफ़सरों का चयन नौसेना की हेलिकॉप्टर स्ट्रीम में ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी निभाने के लिए किया गया है.

ये दोनों महिला अफ़सर उन 17 अफसरों के ग्रुप का हिस्सा हैं, जिन्हें सोमवार को अफसर के तौर पर कोच्चि में आईएनएस गरुड़ पर आयोजित एक समारोह में “ऑब्जर्वर” के रूप में स्नातक होने पर “विंग्स” से सम्मानित किया गया. इनमें 13 अफसर रेगुलर बैच से हैं और चार महिला महिला अफसर शॉर्ट सर्विस कमीशन बैच से हैं.

इस प्रोग्राम में रियर एडमिरल एंटनी जॉर्ज ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है. इनमें पहली बार महिलाओं को हेलिकॉप्टर ऑपरेशन की ट्रेनिंग दी जा रही है. 91 वें रेगुलर कोर्स और 22 वें एसएससी ऑब्जर्वर कोर्स के अफसरों को एयर नेविगेशन, फ्लाइंग प्रोसिजर, एयर वारफेयर में दांवपेंच, एंटी-सबमरीन वारफेयर का प्रशिक्षण दिया गया.

नौसेना में अब तक महिला अफसरों को फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट तक सीमित रखा गया था. नौसेना में महिलाओं की एंट्री सिर्फ कुछ निश्चित विंग एयरक्राफ्ट तक ही सीमित रहती थी. लेकिन अब जंगी जहाज़ों में भी उनकी तैनाती की जाएगी. 

सेना के तीनों अंगों में महिलाओं की भागीदारी अब बढ़ती जा रही है. इससे पहले भारतीय वायुसेना ने भी महिला लड़ाकू पायलट को राफेल विमानों की फ्लीट को ऑपरेट करने के लिए शॉर्टलिस्ट किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अभी वायुसेना की 10 महिला फाइटर पायलट प्रशिक्षण ले रही हैं इनमें से एक 17 स्कावाड्रन के साथ राफेल जेट उड़ाएंगी.

10 सितंबर को अंबाला में 5 राफेल एयरक्राफ्ट भारत को मिल चुके हैं और भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनाए गए हैं.

फ्रांस के साथ भारत की 36 राफेल जेट खरीदने का करार हुआ है. इनमें से अभी 5 ही भारत को मिल पाए हैं बाकी के राफेल जेट विमान 2021 तक भारत को सौंप दिए जाएंगे.

TOP NEWS OF THE DAY: दिनभर की बड़ी खबरें

  • \
Leave Your Comment