कोविड-19 महामारी के बीच फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट (Forbes India Rich List 2020) ने देश के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची जारी कर दी है. खास बात यह है की कोरोना महामारी में गिरती अर्थव्यवस्था और ठप रहे कामों के बावजूद पिछले साल के 100 अमीरों के मुकाबले इस साल के 100 अमीरों ने अपनी कुल संपत्ति में 14 फीसदी का इजाफा किया है. वहीं, इस सूची में कई नए नाम भी शामिल हैं. इस साल लिस्ट में शामिल टॉप 100 ने 517.5 अरब डॉलर की संपत्ति जोड़ी है.
Forbes India Rich List 2020 में पहले नंबर में मुकेश अंबानी हैं. अंबानी पिछले 13 साल से लगातार सबसे अमीर भारतीय रहे हैं. इस वर्ष जनवरी तक की बात करें तो उनकी संपत्ति में 30 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. फिलहाल उनकी संपत्ति 88.7 अरब डॉलर है. फोर्ब्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर गौतम अडानी हैं. इनकी संपत्ति 25.2 अरब डॉलर है. वहीं, तीसरा स्थान शिव नाडर को मिला है. उनकी संपत्ति 20.4 अरब डॉलर है. चौथे नंबर पर डी मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी हैं. इनकी संपत्ति 15.4 अरब डॉलर है और पांचवें नंबर में हिंदुजा ब्रदर्स का नाम है, जिनकी कुल संपत्ति 12.8 अरब डॉलर है. छठे नंबर पर हैं साइरस पूनावाला. इनकी संपत्ति 11.5 अरब डॉलर है. सातवें स्थान पर पालोनजी मिस्त्री हैं. आठवें नंबर में उदय कोटक का नाम है. नौवें नंबर पर गोदरेज फैमिली और दसवें नंबर में लक्ष्मी मित्तल हैं, इनकी संपत्ति 10.3 अरब डॉलर है.
फोर्बस की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस साल के टॉप 100 अमीर भारतीयों की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. इस साल इस लिस्ट में शामिल टॉप 100 ने 517.5 अरब डॉलर की संपत्ति जोड़ी है, जो कि पिछले वर्ष की कुल संपत्ति से ज्यादा है. एक्सपर्ट की मानें तो जैसे-जैसे देश की अर्थव्यवस्था अनलॉक के दौरान रिकवर करेगी वैसे-वैसे ही शेयर बाजार में इजाफा देखने को मिल सकता है.
वहीं, लिस्ट में इस साल नौ नए नाम भी जुड़े हैं, जिनमें Info Edge (India) के कोफ़ाउंडर संजीव बिचचंदानी, डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकरेज के कोफाउंडर्स भाई-बहन नितिन और निखिल कामथ, विनोद सराफ, अरुण भारत राम और आरती इंडस्ट्रीज के भाई चंद्रकांत और राजेंद्र गोगरी शामिल हैं.
Leave Your Comment