असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई (Tarun Gogoi) का सोमवार को निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. गोगोई गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती थी. अगस्त के महीने में वह कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्होंने दो महीने अस्पताल में ही बिताए. बाद में वह अस्पताल से घर आ गए. लेकिन कोविड-19 (Covid-19) की वजह से उनके स्वास्थ्य में आई गिरावट के चलते उन्हें फिर से अस्पताल ले जाना पड़ा. असम में सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रह चुके गोगोई को सांस लेने में दिक्कत की वजह से 2 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तरुण गोगोई के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है. उनके ट्वीट के मुताबिक, "तरुण गोगोई लोकप्रिय नेता और अनुभवी प्रशासक थे, उन्हें असम के साथ-साथ केंद्र का भी सालों का राजनीतिक तुजुर्बा था. उनके जाने से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार व समर्थकों के साथ हैं."
Shri Tarun Gogoi Ji was a popular leader and a veteran administrator, who had years of political experience in Assam as well as the Centre. Anguished by his passing away. My thoughts are with his family and supporters in this hour of sadness. Om Shanti. pic.twitter.com/H6F6RGYyT4
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2020
वहीं, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbanand Sonowal) ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वो कांग्रेस नेता से मिलने जाएंगे, लेकिन उसके कुछ घंटों बाद ही गोगोई के निधन की खबर आ गई. गोगोई के निधन पर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री सोनोवाल ने लिखा, "तरुण गोगोई लोगों के नेता थे, जिनका असम की राजनीति और सामाजिक क्षेत्र महान योगदान था. हालांकि हम विपक्षी पार्टियों में थे, लेकिन हमारे संबंध बहुत अच्छे थे और वह हमेशा मार्गदर्शक रहे. उनके परिवार और शुभ चिंतकों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं."
Tarun Gogoi was a people's leader who had great contribution in Assam's political and public sphere. Even though we were in Opposition parties, we shared a wonderful rapport and he was a guiding figure. My deepest condolences to his family and well-wishers. @GauravGogoiAsm pic.twitter.com/5x41EFwyuy
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) November 23, 2020
सीएम सोनोवाल ने अस्पताल जाकर तरुण गोगोई को श्रद्धांजलि भी दी.
Along with thousands at GMCH, offered my last shraddhanjali to the mortal remains of former Chief Minister Tarun Gogoi da.
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) November 23, 2020
I join the people of Assam in mourning the loss of a great leader. pic.twitter.com/oDYRvV9LbP
आपको बता दें कि रविवार के तरुण के सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. डॉक्टरों ने उन्हें डायलिसिस भी दिया किया क्योंकि किडनी में दिक्कत की वजह से वह प्राकृतिक रूप से पेशाब नहीं कर पा रहे थे.
अस्पताल में तरुण गोगोई के साथ उनकी पत्नी डौली, बेटी चंद्रिमा और बेटे गौरव मौजूद थे. आपको बता दें कि गोगोई के बेटे गौरव असम के कलियाबोर से कांग्रेस सांसद हैं.
Leave Your Comment