×

असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई का 84 साल की उम्र में निधन

Babita Pant

गुवाहाटी 23 Nov, 2020 08:14 pm

असम के पूर्व मुख्‍यमंत्री तरुण गोगोई (Tarun Gogoi) का सोमवार को निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. गोगोई गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती थी. अगस्‍त के महीने में वह कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्‍होंने दो महीने अस्‍पताल में ही बिताए. बाद में वह अस्‍पताल से घर आ गए. लेकिन कोविड-19 (Covid-19) की वजह से उनके स्‍वास्‍थ्‍य में आई गिरावट के चलते उन्‍हें फिर से अस्‍पताल ले जाना पड़ा. असम में सबसे अधिक समय तक मुख्‍यमंत्री रह चुके गोगोई को सांस लेने में दिक्‍कत की वजह से 2 नवंबर को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तरुण गोगोई के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है. उनके ट्वीट के मुताबिक, "तरुण गोगोई लोकप्रिय नेता और अनुभवी प्रशासक थे, उन्‍हें असम के साथ-साथ केंद्र का भी सालों का राजनीतिक तुजुर्बा था. उनके जाने से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार व समर्थकों के साथ हैं."

वहीं, असम के मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbanand Sonowal) ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वो कांग्रेस नेता से मिलने जाएंगे, लेकिन उसके कुछ घंटों बाद ही गोगोई के निधन की खबर आ गई. गोगोई के निधन पर ट्वीट करते हुए मुख्‍यमंत्री सोनोवाल ने लिखा, "तरुण गोगोई लोगों के नेता थे, जिनका असम की राजनीति और सामाजिक क्षेत्र महान योगदान था. हालांकि हम विपक्षी पार्टियों में थे, लेकिन हमारे संबंध बहुत अच्‍छे थे और वह हमेशा मार्गदर्शक रहे. उनके परिवार और शुभ चिंतकों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं."

सीएम सोनोवाल ने अस्‍पताल जाकर तरुण गोगोई को श्रद्धांजलि भी दी.

आपको बता दें कि रविवार के तरुण के सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. डॉक्‍टरों ने उन्‍हें डायलिसिस भी दिया किया क्‍योंकि किडनी में दिक्‍कत की वजह से वह प्राकृतिक रूप से पेशाब नहीं कर पा रहे थे.

अस्‍पताल में तरुण गोगोई के साथ उनकी पत्‍नी डौली, बेटी चंद्र‍िमा और बेटे गौरव मौजूद थे. आपको बता दें कि गोगोई के बेटे गौरव असम के कलियाबोर से कांग्रेस सांसद हैं. 

  • \
Leave Your Comment