×

उत्तर प्रदेश में जमीन विवाद को लेकर पूर्व विधायक की हत्या 

Abhishek Rastogi

लखनऊ 06 Sep, 2020 10:08 pm

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बदमाशों ने पूर्व विधायक की पीट पीट कर हत्या कर दी इस दौरान पूर्व विधायक का बेटा भी घायल हो गया. बताया जा रहा है कि जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई. इसी दौरान विधायक की मौत हो गई. बेटे का कहना है की दबंगों ने पुलिस के सामने हमला किया था. 

लखीमपुर के निघासन विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे निरवेन्‍द्र कुमार मिश्र उर्फ़ मुन्ना की रविवार को जमीनी विवाद में पीट पीट कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है पलिया तहसील के त्रिकोलिया बस अड्डे के मेन रोड पर पूर्व विधायक की जमीन है. इस जमीन पर कुछ दबंग कब्ज़ा करने पहुचे थे. जिसके बाद पूर्व विधायक अपने बेटे के साथ जमीन पर पहुंचे जहां दबंगों ने उनपर हमला कर दिया और पीट पीट कर विधायक को घायल कर दिया. परिजन उनको अस्पताल लेके पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. वहीं उनका बेटा संजीव गंभीर रूप से घायल है.

क्या कहना है पुलिस का 
पूर्व विधायक की हत्या के मामले में पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह का कहना है कि पूर्व में इसी जमीन के विवाद में पूर्व विधायक निरवेन्द्र मुन्ना और उनके बेटे के खिलाफ 107, 16 की कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई थी. लखीमपुर में बलिया के रहने वाले किशोर गुप्ता आज अपनी जमीन पर कब्जा लेने पहुचे थे. मौके पर पूर्व विधायक निरवेन्द्र कुमार मुन्ना और उनके सार्थकों ने विरोध प्रकट किया. विरोध के बीच कहासुनी में पूर्व विधायक गिर गए. घायल अवस्था में उन्हें पीएचसी बलिया लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इनके शरीर पर जाहिरा कोई चोट नहीं पाई गई है. मौत का कारण पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पायेगा. शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक खीरी और एडिशनल एसपी खीरी मौके पर मौजूद हैं.

समाजवादी पार्टी ने साधा निशाना 
पूर्व विधायक की हत्या के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पुलिस की उपस्थिति में ये हत्या हुई है. इस कातिलाना हमले से प्रदेश हिल गया है. भाजपा राज में प्रदेश की जनता कानून व्यवस्था के विषय पर चिंतित ही नहीं भयभीत है. 

सुहेलदेव पार्टी ने साधा निशाना
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्री रहे ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि लखीमपुर में पूर्व विधायक की हत्या कर दी गई. उनके बेटे को मार मार कर अधमरा कर दिया गया.

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सरकार अपने आपको अपराधियों के सामने सरेंडर कर चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में कानून व्यवस्था पर झूठे आंकड़े पेशकर जनता को गुमराह करते हैं.

वीडियो देखें:

  • \
Leave Your Comment