×

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को हुआ कोरोना, एम्‍स में भर्ती

TLB Desk

19 Apr, 2021 08:24 pm

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन (Manmohan Singh) सिंह की सोमवार को कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद उन्‍हें दिल्‍ली स्थित एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. सूत्रों के मुताबिक उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

मनमोहन सिंह के अस्‍पताल में भर्ती होने के बाद से नेता समेत आम लोग उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना कर रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "मनमोहन सिंह जी, आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. भारत को इस कठिन समय में आपके मार्गदर्शन और सलाह की आवश्यकता है."

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मनमोहन सिंह के जल्‍द ठीक होने की कामना करते हुए ट्वीट किया और लिखा, "मेरी प्र्रार्थनाएं मनमोहन सिंह जी और उनके परिवार के साथ हैं. उम्‍मीद है कि वह डटकर इस लड़ाई का सामना करेंगे और जल्‍द ही स्‍वस्‍थ हो जाएंगे."

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक ट्वीट में कहा, "अभी-अभी खबर मिली है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोविड का सकारात्मक परीक्षण किया गया है. आपके जल्दी ठीक होने के लिए हमारी प्रार्थना."

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, "इस बात से बहुत चिंतित हूं कि डॉक्‍टर मनमोहन सिंह बुखार से पीड़ित हैं और अस्‍पताल में भर्ती हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि वे बीमारी से उबर जाएंगे. पूरे देश की प्रार्थनाएं डॉक्‍टर सिंह के साथ हैं. मैं उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं."

आपको बता दें कि इससे पहले देश भर में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर शनिवार को हुई कांग्रेस की उच्‍चस्‍तरीय बैठक में मनमोहन सिंह शरीक हुए थे. इस बैठक में उनके अलावा सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुईं थीं. बैठक के बाद मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर महामारी से निपटने के लिए सरकार को सलाह दी थी. साथ ही अपील की थी कि राज्‍यों को फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर वैक्‍सीन लगवाने की छूट देनी चाहि, फिर चाहे उनकी उम्र 45 वर्ष से कम ही क्‍यों न हो. 

गौरतलब है कि अर्थशास्‍त्री मनमोहन सिंह यूपीए 1 और यूपीए 2 के कार्यकाल में प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

  • \
Leave Your Comment