×

संसद के मॉनसून सत्र में नहीं होगा प्रश्नकाल, सदनों की कार्यवाही शनिवार-रविवार को भी

Atit

नई दिल्‍ली 02 Sep, 2020 11:57 am

संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. पहले दिन लोकसभा की बैठक सुबह नौ बजे शुरू होकर दोपहर एक बजे तक चलेगी. हालांकि, 15 सितंबर से लोकसभा की बैठक दोपहर तीन बजे शुरू होकर शाम सात बजे तक चलेगी.

वहीं, पहले दिन राज्यसभा की बैठक दोपहर तीन बजे शुरू होगी और शाम सात बजे तक चलेगी. लेकिन, सत्र के बाक़ी दिनों में राज्यसभा की बैठक सुबह नौ बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे तक चलेगी.

इस सत्र में दोनों सदनों की कार्यवाही शनिवार और रविवार को भी चलायी जाएगी. प्रश्नकाल की इजाज़त नहीं होगी. मगर दोनों ही सदनों में शून्य काल होगा. जिसमें कोई भी सदस्य प्रश्न पूछ सकेगा.

लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, मॉनसून सत्र एक अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान प्राइवेट मेम्बर बिल पर चर्चा के लिए कोई समय नहीं निर्धारित किया गया है. लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक़, सांसदों को तय सीमा के भीतर उठाए जाने वाले मुद्दों का नोटिस संसदीय नोटिस ऑफ़िस को देना होगा. इसके लिए नोटिस ऑफ़िस के सामने भी एक ड्रॉप बॉक्स रखा गया है. इसके अलावा संसद के रिसीविंग ऑफ़िस के बाहर भी एक ड्रॉप बॉक्स में किसी विषय पर चर्चा का नोटिस दिया जा सकेगा. 

सांसदों को अपनी ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों का नोटिस देने के लिए बुधवार 9 सितंबर से अवसर मिलेगा. इससे पहले दिए गए नोटिस अमान्य होंगे. सांसदों को चर्चा के हर विषय का नोटिस लिखित में देना होगा. अन्यथा, सदन के भीतर उस पर चर्चा की इजाज़त नहीं दी जाएगी.

14 सितंबर से लेकर एक अक्टूबर के बीच संसद के दोनों सदनों में कुल 18 दिनों का कामकाज इस मॉनसून सत्र के दौरान होगा.

राष्ट्रपति ने संसद के मॉनसून सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. संसद की पिछली बैठक बजट सत्र के दौरान 31 जनवरी से 11 फरवरी 2020 तक चली थी.

  • \
Leave Your Comment