×

चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा से फिर की घुसपैठ, भारत का पलटवार

Atit

नई दिल्‍ली 31 Aug, 2020 05:11 pm

चीन ने वास्तविक नियंत्रण पर एक बार फिर भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की. सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने जानकारी दी है कि 29/30 अगस्त की रात को पैंगॉन्ग सो इलाक़े में चीन के सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की. 

पूर्वी लद्दाख में चीन के सैनिक पहले से बनी सहमति को तोड़ते हुए नियंत्रण रेखा के इस पार आ गए. जबकि, दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर ये सहमति बनी थी कि वो टकराव की स्थिति में नहीं आएंगे. लेकिन, इस सहमति को तोड़ते हुए चीन के सैनिक रात के अंधेरे में पूर्वी लद्दाख के इस इलाक़े में घुसने की कोशिश की. मोर्चे पर तैनात भारतीय सैनिकों ने चीन की इस उकसावे वाली कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हुए, चीन के सैनिकों को उनकी सीमा में वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया.

सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा कि चीन के सैनिक, वास्तविक नियंत्रण रेखा को इकतरफ़ा तरीक़े से बदलने की कोशिश कर रहे थे. 

कर्नल अमन आनंद ने कहा कि भारतीय सेना, चीन के साथ मिल कर सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. लेकिन, हम अपनी सीमा की संप्रभुता की रक्षा करने के लिए भी पूरी तरह कटिबद्ध हैं.

  • \
Leave Your Comment