चीन ने वास्तविक नियंत्रण पर एक बार फिर भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की. सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने जानकारी दी है कि 29/30 अगस्त की रात को पैंगॉन्ग सो इलाक़े में चीन के सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की.
SITUATION UPDATE: EASTERN #LADAKH@adgpi is committed to maintaining peace through dialogue but is also equally determined to protect its territorial integrity. A Brigade Commander level Flag meeting is in progress at Chushul to resolve the issues
— PIB India (@PIB_India) August 31, 2020
Read: https://t.co/8u9cELAkvB
पूर्वी लद्दाख में चीन के सैनिक पहले से बनी सहमति को तोड़ते हुए नियंत्रण रेखा के इस पार आ गए. जबकि, दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर ये सहमति बनी थी कि वो टकराव की स्थिति में नहीं आएंगे. लेकिन, इस सहमति को तोड़ते हुए चीन के सैनिक रात के अंधेरे में पूर्वी लद्दाख के इस इलाक़े में घुसने की कोशिश की. मोर्चे पर तैनात भारतीय सैनिकों ने चीन की इस उकसावे वाली कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हुए, चीन के सैनिकों को उनकी सीमा में वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया.
भारत और चीन की सेनाओं के बीच ब्रिगेड कमांडर-स्तर की बातचीत #लद्दाख के चुशुल में इस समय चल रही है। थलसेना ने आज कहा कि चीन के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध के दौरान सैन्य और राजनयिक बातचीत के बाद हुई पिछली आम सहमति का उल्लंघन किया।
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) August 31, 2020
सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा कि चीन के सैनिक, वास्तविक नियंत्रण रेखा को इकतरफ़ा तरीक़े से बदलने की कोशिश कर रहे थे.
कर्नल अमन आनंद ने कहा कि भारतीय सेना, चीन के साथ मिल कर सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. लेकिन, हम अपनी सीमा की संप्रभुता की रक्षा करने के लिए भी पूरी तरह कटिबद्ध हैं.
Leave Your Comment