महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने भी राष्ट्रपिता को नमन किया. एक्टर चिरंजीवी, कमल हासन और सामंथा अक्किनेनी सहित साउथ के कई सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये महात्मां गांधी को याद किया है. चिरंजीवी ने लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया क्योंकि आज उनकी जयंती भी है. उन्होंने कहा कि पहले से ज्यादा गांधीजी की विचारधाराओं का पालन करना अब महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया को सत्य, शांति और अहिंसा की जरूरत है. उन्होंने लिखा, "गांधी सिर्फ एक नाम नहीं है. यह एक आदर्श, एक विचारधारा है. आज दुनिया को सत्य, शांति और अहिंसा के उनके आदर्शों की जरूरत है."
Remembering our founding fathers..#MahatmaGandhi #LalBahadurShastriJi pic.twitter.com/4EIJCbEWbs
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) October 2, 2020
वहीं, सामंथा अक्किनेनी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के जरिए गांधीजी को याद किया है. इसके अलावा शबाना आजमी, अभिनेता रितेश देशमुख, फिल्म 'धोनी' से अपने करियर की शुरुआत रने वाली एक्ट्रेस दिशा पटानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित कई सेलेब्स ने पोस्ट शेयर किया है. अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "महात्मा गांधी की बर्थ एनिवर्सिरी पर उन्हें याद कर रही हूं. उनके आदर्शों के जरिए इस अंधेरे से रोशनी में जाने का रास्ता मिलने की आशा है."
पंगा क्वीन कंगना ने एक वीडियो शेयर करते हुए अनोखे अंदाज में गांधी जी को याद किया.
View this post on InstagramA post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut) on
रितेश देशमुख ने भी ट्वीट करते हुए कहा, "आज हमें महात्मा गांधी जी के विचारों की ज़रूरत सबसे ज़्यादा है. जो बदलाव हम अपने देश में चाहते हैं, वो ही बदलाव हमें सबसे पहले अपने अंदर लाना होगा."
आज हमें महात्मा गांधी जी के विचारों ज़रूरत की सबसे ज़्यादा है। जो बदलाव हम अपने देश में चाहते है, वो ही बदलाव हमें सबसे पहले अपने अंदर लाना होगा। #GandhiJayanti #JaiHind https://t.co/KBpC87TP9y
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 2, 2020
बॉलीवुड के फेमस एक्टर इमरान हाशमी ने भी कुछ इस तरह किया महात्मा गाँधी को याद.रणदीप हुड्डा ने गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पोस्ट शेयर किया है.
Two great leaders with a vision and path for the country that's relevant even today..#GandhiJayanti #LalBahadurShastriJayanti pic.twitter.com/xsNLh6gVK6
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) October 2, 2020
काजोल ने लिखा, "कमजोर कभी माफ नहीं कर सकता, यह एक ताकतवर इंसान की विशेषता है- महात्मा गांधी."
"The weak can never forgive. Forgiveness is an attribute of the strong."
— Kajol (@itsKajolD) October 2, 2020
- Mahatma Gandhi#GandhiJayanti
आपको बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 151वीं जयंती है. देश भर में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी का 151वीं जन्मदिवस मनाया जा रहा है. आज ही के दिन महात्मा गांधी यानी बापू का जन्म हुआ था. देश की आजादी में बेहद ही अहम भूमिका निभाने वाले बापू का जन्मदिन राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाया जाता है.
Leave Your Comment