भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने गेट परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. गेट परीक्षा का एडमिट कार्ड (GATE 2021 Admit Card) ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जारी किया गया है. GATE एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करना होगा. परीक्षा 05,06, 07, 12, 13 और 14 फरवरी को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो सत्रों में - 9:30 बजे से 12:30 बजे और दोपहर 03 से 06 बजे तक होगी. इस साल 27 विषयों के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित किया जाएगा. GATE 2021 परीक्षा के लिए 8 लाख 82 हजार 684 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है.
GATE 2021 Admit Card इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
GATE 2021 Admit Card इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
स्टेप 1: स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब इसे चेक कर डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6: एग्जाम हॉल ले जाने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले लें.
क्या है GATE परीक्षा?
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो भारतीय विज्ञान संस्थान (IIS) बैंगलोर और सात IITs द्वारा बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की में संयुक्त रूप से आयोजित की जाती है. GATE परीक्षा के जरिए इंजीनिरिंग स्टूडेंट्स को पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन मिलता है. GATE परीक्षा को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित किया जाता है. बता दें कि IIT बॉम्बे GATE 2021 का आयोजक संस्थान है.
Leave Your Comment