×

GATE 2021: एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो खुली, ऐसे करें बदलाव..

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 29 Oct, 2020 01:49 pm

GATE 2021 Registration: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, बॉम्बे (IIT Bombay) ने GATE 2020 परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव के लिए करेक्शन विंडो (GATE 2021 Correction window) ओपन कर दिया है. जो उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाना होगा. उम्मीदवारों के पास 13 नवबंर 2020 तक का समय है. 

GATE 2021 परीक्षा केंद्र में बदलाव के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा लेकिन जेंडर, कैटेगरी, पेपर आदि के लिए उम्मीदवारों को तय शुल्क देना होगा.

GATE 2021 Application Correction Window डायरेक्ट लिंक

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर लॉग इन कर बदलाव कर सत
GATE 2021 Correction Window Direct Link

GATE 2021 Application Correction के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स..

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए GATE Online Application Processing System (GOAPS) के लिंक पर क्लिक करें.
- अब एनरोलमेंट आईडी/ईमेल एड्रेस और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करें.
- लॉग इन करने के बाद आपको जो भी बदलाव/सुधार करना है, उसे कर लें..

यह भी पढ़ें: तय समय पर होगी ICAI CA परीक्षा, फर्जी है वायरल नोटिस..

आपको बता दें कि परीक्षा अगले साल फरवरी महीने की 5,6, 7,12,13 और 14 तारीख को पूरे देशभर में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पालियों (सुबह और दोपहर बाद) में होगी. इस एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2021 में जारी किया जाएगा. 

Leave Your Comment