जीबी पंत कॉलेज (GB Pant College) के छात्र आज तीसरे दिन भी भूख हड़ताल पर बैठे रहे. सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर तीन दिन से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को भूख हड़ताल पे बैठे छात्रों में से एक छात्र की तबियत बहुत खराब हो गई. एक छात्र का शुगर लेवल 350 के पार पहुंचा गया और सांस लेने में तकलीफ़ के करण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ABVP दिल्ली (जिसके नेतृत्व में जीबी पंत कॉलेज के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं) ने ट्वीट कर लिखा, ''विद्यार्थी परिषद के धरने में जी॰बी॰ पंत कॉलेज के जो छात्र भूख हड़ताल पे बैठे हैं उनमें से एक छात्र की तबियत बहुत खरब हो रही है। शुगर लेवल 350 के पार पहुँचा और साँस लेने में तकलीफ़ के करण उनको अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल जी, इस छात्र ने क्या गुनाह (2/2) किया है? क्या आप आके छात्रों से मिल भी नहीं सकते? क्या आपके शिक्षा का मॉडल यह ही है. छात्र भूकें सड़कों पे आपके इंतज़ार में और जान ख़तरे में? शर्म करो. अभाविप का धरना जारी रहेगा और जी॰बी॰ पंत कॉलेज के छात्रों की भूख हड़ताल भी.
(2/2)
— ABVP Delhi (@ABVPDelhi) November 5, 2020
किया है ? क्या आप आके छात्रों से मिल भी नहीं सकते? क्या आपके शिक्षा का मॉडल यह ही है। छात्र भूकें सड़कों पे आपके इंतेज़ार में और जान ख़तरे में? शर्म करो।
अभाविप का धरना जारी रहेगा और जी॰बी॰ पंत कॉलेज के छात्रों की भूक हड़ताल भी।#savegbpec #savedelhieducation
वीडियो में देखें कैसे छात्र की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें एंबुलेंस में ले जाया गया..
Day 3 of hunger strike and one of the 5 student on hunger strike is hospitalized due to high sugar level (300+) and still there is no such response from @ArvindKejriwal @msisodia "Shame on you"#SaveGbpec @IntrepidGeeks @Ch_AnilKumarINC @News18India @aajtak @ZeeNews @ABPNews pic.twitter.com/LozJyJsLIp
— Prince Bhola (@Princebh0la) November 5, 2020
आपको बता दें कि जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज (G.B.Pant Government Engineering College) में नए शैक्षणिक सत्र में प्रथम वर्ष में एडमिशन बंद किए जाने के खिलाफ छात्र ABVP के नेतृत्व में सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र मंगलवार से अनिश्चितकालीन भूख अड़ताल पर बैठे हैं.
छात्रों ने Career16plus को बताया, ''इस साल काउंसलिंग की लिस्ट में इस कॉलेज का नाम शामिल नहीं किया गया है. हमें पता चला है कि सरकार इस कॉलेज को बंद करने की तैयारी में है. जीबी पंत दिल्ली का एकलौता कॉलेज है जिसकी इंजीनियरिंग की फीस बेहद कम हैं. यहां 40 हजार रुपये साल की फीस पड़ती है. अगर यह कॉलेज बंद हुआ तो हमारा क्या होगा?''
इससे पहले छात्रों ने दिल्ली के डिप्टी सीए मनीष सिसोदिया के आवास का घिराफ किया था. उस दौरान उन्हें आश्वासन दिया गया कि एडमिशन बंद नहीं होंगे, लेकिन जब काउंसलिंग के लिए लिस्ट आई तो कॉलेज का नाम लिस्ट में नहीं था, जिसके बाद छात्रों ने भूख अड़ताल का फैसला किया..
Leave Your Comment