×

8 महीने बाद गोवा में खुले स्कूल, 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू

Archit Gupta

नई दिल्ली 21 Nov, 2020 12:32 pm

कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते गोवा (Goa) में 8 महीने तक स्कूल बंद रहने के बाद शनिवार को स्कूलों (School Reopens) को फिर से खोला गया. अधिकारियों ने कहा कि गोवा में कक्षा 10 और 12 के लिए स्कूल फिर से खुल गए हैं. राज्य सरकार ने स्कूलों से कहा है कि वे छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइजिंग, मास्क पहनना, कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग जैसे Covid-19 मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP's) का कड़ाई से पालन करें. 

सरकार ने प्रारंभिक चरण में कक्षा 10 और 12 के लिए स्कूलों को 21 नवंबर से फिर से खोलने की अनुमति देने का फैसला किया था. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, जो शिक्षा विभाग भी संभालते हैं, ने 4 नवंबर को घोषणा की थी कि इन संस्थानों द्वारा सभी Covid-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.

राज्य शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "गोवा में स्कूल शनिवार सुबह 10 और 12 वीं कक्षा के लिए फिर से खुल गए. स्कूल कक्षाओं में छात्रों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी SOP को अपना रहे हैं. प्रबंधन को अग्रिम सूचना दी गई थी, ताकि वे कक्षाएं फिर से शुरू करने के लिए तैयार हो सकें.''

यह भी पढ़ें: IIT Factory of India: बिहार के इस गांव से हर घर से निकल रहे IITians...

उन्होंने कहा, ''शिक्षा विभाग ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला करने से पहले माता-पिता, शिक्षकों और प्रबंधन सहित सभी हितधारकों से परामर्श किया था.''

Leave Your Comment