×

सरकार ने 118 ऐप्स पर लगाया बैन, पॉपुलर ऐप PUBG पर भी पाबंदी

Atit

नई दिल्‍ली 03 Sep, 2020 01:42 am

केंद्र सरकार ने बुधवार को 118 मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया. एक बयान में सरकार ने कहा कि ये सारे ऐप्स भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए ख़तरा हैं.

सरकार ने जिन 118 ऐप्स पर पाबंदी लगाई है, उनमें बेहद लोकप्रिय मोबाइल ऐप #PUBG और PUBG Lite भी शामिल है. हालांकि प्रतिबंधित ऐप्स की सूची में सबसे ज़्यादा ऐप चीन के हैं. अपने बयान में सरकार ने कहा कि उसके इस क़दम से देश के मोबाइल और इंटरनेट यूज़र्स के हितों की रक्षा की जा सकेगी. 

अपने बयान में सरकार ने ये भी कहा कि उसका ये क़दम देश के साइबर स्पेस की हिफ़ाज़त के लिए उठाया गया है. सरकार ने ये क़दम उस समय उठाया है, जब वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ ज़बरदस्त तनाव बरक़रार है.

जिन ऐप्स पर पाबंदी लगाई गई है, उनमें बायडू, बायडू एक्सप्रेस एडिशन, टेन्सेंट वॉचलिस्ट, फेसयू, वीचैट रीडिंग, और टेन्सेंट वीयुन शामिल हैं.

केंद्र सरकार ने ये क़दम 2009 के IT नियमों के तरहत उठाया है. बयान में कहा गया है कि सरकार ने देश के सामने लगातार उभर रहे नए ख़तरों को देखते हुए, ये फ़ैसला लिया.

29 जून को सरकार ने 59 चाइनीज़ ऐप्स पर पाबंदी लगा दी थी. तब भी, देश के सामने उभरते नए ख़तरों को देखते हुए पाबंदी लगाने की बात कही गई थी. उस समय सरकार ने बेहद लोकप्रिय चाइनीज़ ऐप टिकटॉक, शेयरइट, यूसीब्राउज़र, क्लब फैक्ट्री और कैमस्कैनर पर पाबंदी लगाई थी. 

तब ये कहा गया था कि जिस तरह चीन ने भारत की सीमा में दाख़िल होने की कोशिश की, उसके जवाब में भारत ने ये क़दम उठाया है.

अभी पिछले रविवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में युवाओं को देसी ऐप्स विकसित करने के लिए कहा था. 

उन्होंने ये भी जानकारी दी थी कि सरकार ने इसके लिए ऐप इनोवेशन चैलेंज भी शुरू किया है. 

और इसके माध्यम से कई भारतीय ऐप्स को इनोवेशन के लिए सम्मानित भी किया गया है. अब सरकार द्वारा कई विदेशी ऐप्स पर पाबंदी लगाने से भारत में ऐप्स के विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. जिससे आपके प्ले स्टोर में कई फेवरेट देसी ऐप्स जगह बना सकते हैं.

TOP NEWS OF THE DAY: दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ 5 मिनट में

  • \
Leave Your Comment