केंद्र सरकार ने बुधवार को 118 मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया. एक बयान में सरकार ने कहा कि ये सारे ऐप्स भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए ख़तरा हैं.
Government Blocks 118 Mobile Apps which are prejudicial to sovereignty and integrity of India, defence of India, security of state and public order.#PUBG MOBILE among 118 additional Apps banned by the Government
— PIB India (@PIB_India) September 2, 2020
Read here: https://t.co/fATgSxpCSN
सरकार ने जिन 118 ऐप्स पर पाबंदी लगाई है, उनमें बेहद लोकप्रिय मोबाइल ऐप #PUBG और PUBG Lite भी शामिल है. हालांकि प्रतिबंधित ऐप्स की सूची में सबसे ज़्यादा ऐप चीन के हैं. अपने बयान में सरकार ने कहा कि उसके इस क़दम से देश के मोबाइल और इंटरनेट यूज़र्स के हितों की रक्षा की जा सकेगी.
Government Blocks 118 Mobile Apps which are prejudicial to sovereignty and integrity of India, defence of India, security of state and public order.#PUBG MOBILE among 118 additional Apps banned by the Government
— PIB India (@PIB_India) September 2, 2020
Read here: https://t.co/fATgSxpCSN
अपने बयान में सरकार ने ये भी कहा कि उसका ये क़दम देश के साइबर स्पेस की हिफ़ाज़त के लिए उठाया गया है. सरकार ने ये क़दम उस समय उठाया है, जब वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ ज़बरदस्त तनाव बरक़रार है.
जिन ऐप्स पर पाबंदी लगाई गई है, उनमें बायडू, बायडू एक्सप्रेस एडिशन, टेन्सेंट वॉचलिस्ट, फेसयू, वीचैट रीडिंग, और टेन्सेंट वीयुन शामिल हैं.
Government Blocks 118 Mobile Apps which are prejudicial to sovereignty and integrity of India, defence of India, security of state and public order.#PUBG MOBILE among 118 additional Apps banned by the Government
— PIB India (@PIB_India) September 2, 2020
Read here: https://t.co/fATgSxpCSN
केंद्र सरकार ने ये क़दम 2009 के IT नियमों के तरहत उठाया है. बयान में कहा गया है कि सरकार ने देश के सामने लगातार उभर रहे नए ख़तरों को देखते हुए, ये फ़ैसला लिया.
29 जून को सरकार ने 59 चाइनीज़ ऐप्स पर पाबंदी लगा दी थी. तब भी, देश के सामने उभरते नए ख़तरों को देखते हुए पाबंदी लगाने की बात कही गई थी. उस समय सरकार ने बेहद लोकप्रिय चाइनीज़ ऐप टिकटॉक, शेयरइट, यूसीब्राउज़र, क्लब फैक्ट्री और कैमस्कैनर पर पाबंदी लगाई थी.
तब ये कहा गया था कि जिस तरह चीन ने भारत की सीमा में दाख़िल होने की कोशिश की, उसके जवाब में भारत ने ये क़दम उठाया है.
अभी पिछले रविवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में युवाओं को देसी ऐप्स विकसित करने के लिए कहा था.
"एक और app है, step set go. ये fitness App है।
— Mann Ki Baat Updates (@mannkibaat) August 30, 2020
आप कितना चले, कितनी calories burn की, ये सारा हिसाब ये app रखता है, और आपको fit रहने के लिये motivate भी करता है।"
- पीएम श्री @narendramodi .
Live - https://t.co/D61iyO03Gd#MannKiBaat pic.twitter.com/NlBvA6SDjk
उन्होंने ये भी जानकारी दी थी कि सरकार ने इसके लिए ऐप इनोवेशन चैलेंज भी शुरू किया है.
For the most innovative minds and effective problem solvers, come to India!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2020
The Aatmanirbhar Bharat App Innovation Challenge offers a glimpse of the fantastic work our youngsters are doing… #MannKiBaat pic.twitter.com/jHwxD5FiPM
और इसके माध्यम से कई भारतीय ऐप्स को इनोवेशन के लिए सम्मानित भी किया गया है. अब सरकार द्वारा कई विदेशी ऐप्स पर पाबंदी लगाने से भारत में ऐप्स के विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. जिससे आपके प्ले स्टोर में कई फेवरेट देसी ऐप्स जगह बना सकते हैं.
TOP NEWS OF THE DAY: दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ 5 मिनट में
Leave Your Comment