×

मोदी सरकार का यू-टर्न, PPF समेत छोटी बचत योजनाओं पर नहीं घटेगा ब्‍याज

TLB Desk

नई द‍िल्‍ली 01 Apr, 2021 02:01 pm

केंद्र सरकार ने अप्रैल-जून तिमाही के लिए सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) समेत अन्‍य छोटी बचत पर ब्याज दर कम करने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "भारत सरकार की लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरें उन दरों पर बनी रहेंगी, जो 2020-2021 की अंतिम तिमाही में मौजूद थीं. जारी आदेश वापस ले लिए जाएंगे."
 

पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे दौर के मतदान के बीच फैसला वापस लेने की घोषणा की गई. आपको बता दें कि इससे पहले एक फैसले में वित्त मंत्रालय ने बुधवार को वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के लिए लघु बचत दर में 3.5 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की थी. जनवरी-मार्च के दौरान छोटी बचत दर सालाना 4 प्रतिशत थी.

इसके अलावा, एक कार्यालय ज्ञापन में, आर्थिक मामलों के विभाग ने कहा था कि 1 साल की समय जमा दरों को 5.5 प्रतिशत से 4.4 प्रतिशत कर दिया गया है, और 2-वर्ष, 3-वर्ष, 5-वर्ष की जमा दर में तिमाही आधार पर क्रमश: 5.0 प्रतिशत, 5.1 प्रतिशत और 5.8 प्रतिशत की कटौती की गई है.

5 साल की आवर्ती जमा को पिछले 5.8 प्रतिशत से 5.3 प्रतिशत तक घटा दिया गया था.

PPF, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY ), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र पर ब्याज दरों को वार्षिक आधार पर क्रमश: 6.4 प्रतिशत, 6.9 प्रतिशत और 5.9 प्रतिशत कर दिया था. किसान विकास पत्र पर ब्याज दर को घटाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया गया था.

अब, इन आदेशों को सरकार ने वापस ले लिया है.

Leave Your Comment