×

राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी को किया याद, कहा- शक्ति स्‍वरूपा थीं दादी

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 19 Nov, 2020 01:38 pm

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को अपनी दादी और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को उनकी 103वीं जयंती पर याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. ट्विटर के जरिए इंदिरा गांधी को याद करते हुए राहुल ने उन्‍हें "कार्यकुशल प्रधानमंत्री" और "शक्ति स्‍वरूपा" बताया.

अपनी दादी की एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए राहुल ने लिखा, "एक कार्यकुशल प्रधानमंत्री और शक्ति स्वरूप श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर श्रद्धांजलि. पूरा देश उनके प्रभावशाली नेतृत्व की आज भी मिसाल देता है लेकिन मैं उन्हें हमेशा अपनी प्यारी दादी के रूप में याद करता हूं. उनकी सिखायी हुई बातें मुझे निरंतर प्रेरित करती हैं."

वहीं, राहुल गांधी ने राजधानी दिल्‍ली स्थित इंदिरा गांधी की समाधि शक्ति स्‍थल जाकर उन्‍हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

कांग्रेस पार्टी ने इंदिरा गांधी को अग्रणी, दूरदर्शी, सच्‍चा नेता और भारत की महान बेटी बताया. 
 

19 नवंबर 1917 को जन्‍मीं इंदिरा गांधी भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की बेटी थीं. वह नेहरू-गांधी परिवार के उन तीन सदस्‍यों में से एक हैं जो भारत के प्रधानमंत्री पद पर काबिज हुईं. उनके बाद उनके बेटे व राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे. इंदिरा गांधी देश की पहली और इकलौती महिला प्रधानमंत्री भी हैं.

इंदिरा गांधी देश की तीसरी प्रधानमंत्री और पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद सबसे ज्‍यादा समय तक पीएम की कुर्सी पर बैठने वाली प्रधानमंत्री भी थीं. इसके अलावा उन्‍होंने रक्षा, वित्त, गृह और विदेश जैसे महत्‍वपूर्ण मंत्रालायों का कार्यभार भी संभाला. उन्‍हें पाकिस्‍तान के खिलाफ 1971 की जंग में मिली जीत के लिए भी याद किया जाता है. 1971 की जंग के बाद ही पाकिस्‍तान से पृथक बांग्‍लादेश का निर्माण हुआ था. इसके अलावा उन्‍हें 1975 में दो साल के लिए लगाई गई इमरजेंसी के लिए खास तौर से जाना जाता है.

आपको बता दें कि अमृतसर के स्‍वर्ण मंदिर के अंदर सेना भेजने से नाराज इंदिरा गांधी के सिख अंगरक्षकों ने 31 अक्‍टूबर 1984 को गोली मारकर उनकी हत्‍या कर दी थी. इंदिरा गांधी की हत्‍या के बाद देश भर में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे थे.

  • \
Leave Your Comment