×

हरियाणा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को हुआ कोरोना, कुछ दिन पहले ही लगा था Covaxin का टीका

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 05 Dec, 2020 12:21 pm

हरियाणा के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. उनकी कोविड-19 (Covid-19) रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है. अनिल विज ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उनके ट्वीट के मुताबिक, "मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं. मैं अंबाला कैंट के सिविल अस्‍पताल में भर्ती हूं. जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं उन्‍हें सलाह दी जाती है कि वे अपना कोरोना टेस्‍ट करा लें."

आपको बता दें कि अनिल विज को पिछले महीने ही कोवैक्‍सीन (Covaxin) टीका लगाया गया था. ये वही वैक्‍सीन है जिसे फार्मा कंपनी भारत बायोटेक; इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साथ मिलकर  बना रही है. इस समय देश में वैक्‍सीन का ट्रायल चल रहा है. तीसरा ट्रायल 20 नवंबर को शुरू हुआ था. इस फाइनल फेज में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पहली डोज दी गई थी. उन्‍होंने इस ट्रायल के लिए खुद वॉलंटियर बनने की पहल की थी. उन्‍हें को-वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जानी थी, लेकिन इससे पहले ही वे कोरोना संक्रमित हो गए.

देश के 20 रिसर्च सेंटर पर कोरोना वैक्सीन का तीसरा ट्रायल किया जा रहा है. करीब 26 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. इन सेंटरों में PGIMS रोहतक भी शामिल है. पहले दो फेज में जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई, उनमें कोई साइडइफेक्ट नजर नहीं आया. अभी तक किसी भी वॉलंटियर के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट नहीं आई है.  

  • \
Leave Your Comment