×

Hathras Case: हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, CBI ने दाखिल की स्‍टेटस रिपोर्ट

Abhishek Rastogi

लखनऊ 26 Nov, 2020 10:41 am

Hathras Gangrape Case: उत्तर प्रदेश के हाथरस के बहुचर्चित मामले में बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई. इस मामले में जांच कर रही सीबीआई ने अपनी अबतक की जांच रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश की. इस मामले की अगली सुनवाई अब 16 दिसम्बर को होगी.

हाथरस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में बुधवार को सुनवाई होनी थी. मामले में जांच कर रही सीबीआई ने न्यायलय के समक्ष अब तक जांच की रिपोर्ट पेश की. इसके पहले 2 नवम्बर को सुनवाई के दौरान न्यायलय ने सीबीआई से कहा था कि 25 नवम्बर तक इस मामले में जांच की स्टेट्स रिपोर्ट को कोर्ट के सामने पेश करे.

वहीं कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान नाराजगी जाहिर की. कोर्ट ने हाथरस के डीएम के अभी तक न हटने पर नाराजगी जाहिर की जिस पर सरकार की तरफ से जवाबी हलफनामा भी दाखिल किया गया और कहा गया कि सीबीआई के साथ-साथ एसआईटी भी पूरे मामले में जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट मिलते ही करवाई की जाएगी.  

सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि पूरे मामले में तेज़ी से जांच चल रही है. साक्ष्य जुटाने के लिए आरोपियों का बीईओएस और पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जा रहा है. वहीं सीबीआई ने कहा कि 10 दिसंबर तक संभवतः जांच पूरी कर ली जाएगी. कोर्ट ने सरकार से अगली तारीख पर पीड़ित परिवार के सदस्य को नौकरी दिए जाने की स्टेट्स रिपोर्ट भी मांगी है.

  • \
Leave Your Comment