उत्तर प्रदेश में हाथरस कांड पीड़िता के परिजन से मुलाकात करने के लिए निकले राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनके साथ प्रियंका गांधी को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर ग्रेटर नोएडा स्थित फॉर्मूला 1 गेस्ट हाउस में रखा है.
बता दें कि जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस हिरासत में ले रही थी तब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीप को रोकने की कोशिश की तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई. कार्यकर्ता उसी जीप की छत पर चढ़ गए थे जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बैठाकर ले जाया जा रहा था.
कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, ''जो कांग्रेस अंग्रेजों की लाठी और गोलियों से नहीं डरी. तुम सोचते हो उनको गिरफ्तारी से डरा दोगे, तो ये भाजपाई अहंकार और वहम है. अहंकार भी टूटेगा और वहम भी, क्योंकि ये लड़ाई सच के लिए है.''
जो कांग्रेस अंग्रेजों की लाठी और गोलियों से नहीं डरी। तुम सोचते हो उनको गिरफ्तारी से डरा दोगे, तो ये भाजपाई अहंकार और वहम है।
— Congress (@INCIndia) October 1, 2020
अहंकार भी टूटेगा और वहम भी, क्योंकि ये लड़ाई सच के लिए है।#JusticeForIndiasDaughters pic.twitter.com/vOG4yUkZDj
हिरासत में लिए जाने के दौरान राहुल गांधी ने पूछा कि कौन से कानून का हमने उल्लंघन किया है. राहुल गांधी ने पूूछा, ''किस धारा में मुझे गिरफ्तार किया जा रहा है. अकेला जाना धारा 144 का उल्लंघन कैसे है.'' राहुल गांधी की इस दलील पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा कि धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
मैं कानून का उल्लंघन नहीं कर रहा। मैं अकेला यहां से पैदल हाथरस जाना चाहता हूँ : श्री @RahulGandhi #JusticeForIndiasDaughters pic.twitter.com/CX2muhgXMZ
— Congress (@INCIndia) October 1, 2020
कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को कैसे जीप पर ले जाया गया.
Shri @RahulGandhi, Smt @priyankagandhi & senior Congress leaders have been arrested by the UP police.#JusticeForIndiasDaughters pic.twitter.com/mZ3hMj84Z9
— Congress (@INCIndia) October 1, 2020
वहीं, इस घटनाक्रम पर यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ''राहुल गांधी का एक ट्रैक रिकॉर्ड है कि जब वो भी विदेश से वापिस लौटते हैं वो फोटो ऑप करवाने में लग जाते हैं. जो आज एक्सप्रेस-वे पर चल रहा है वो भी फोटो ऑप ही है. उनकी और प्रियंका गांधी जी की तरफ से न ही कोई सहानुभूति न ही कोई संवेदनशीलता दिख रही है.''
Leave Your Comment