×

हाथरस मामला: हिरासत में राहुल और प्रियंका, UP पुलिस ने F1 गेस्ट हाउस में रखा..

Archit Gupta

नई दिल्ली 01 Oct, 2020 04:31 pm

उत्तर प्रदेश में हाथरस कांड पीड़िता के परिजन से मुलाकात करने के लिए निकले राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनके साथ प्रियंका गांधी को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर ग्रेटर नोएडा स्थित फॉर्मूला 1 गेस्ट हाउस में रखा है.

बता दें कि जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस हिरासत में ले रही थी तब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीप को रोकने की कोशिश की तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई. कार्यकर्ता उसी जीप की छत पर चढ़ गए थे जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बैठाकर ले जाया जा रहा था.

कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, ''जो कांग्रेस अंग्रेजों की लाठी और गोलियों से नहीं डरी. तुम सोचते हो उनको गिरफ्तारी से डरा दोगे, तो ये भाजपाई अहंकार और वहम है. अहंकार भी टूटेगा और वहम भी, क्योंकि ये लड़ाई सच के लिए है.''

हिरासत में लिए जाने के दौरान राहुल गांधी ने पूछा कि कौन से कानून का हमने उल्लंघन किया है. राहुल गांधी ने पूूछा, ''किस धारा में मुझे गिरफ्तार किया जा रहा है. अकेला जाना धारा 144 का उल्लंघन कैसे है.'' राहुल गांधी की इस दलील पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा कि धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को कैसे जीप पर ले जाया गया.

वहीं, इस घटनाक्रम पर यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ''राहुल गांधी का एक ट्रैक रिकॉर्ड है कि जब वो भी विदेश से वापिस लौटते हैं वो फोटो ऑप करवाने में लग जाते हैं. जो आज एक्सप्रेस-वे पर चल रहा है वो भी फोटो ऑप ही है. उनकी और प्रियंका गांधी जी की तरफ से न ही कोई सहानुभूति न ही कोई संवेदनशीलता दिख रही है.''

Leave Your Comment