×

Hathras Case: राहुल और प्रियंका गांधी समेत 5 लोगों को हाथरस जाने की मिली मंजूरी

Archit Gupta

नई दिल्ली 03 Oct, 2020 04:10 pm

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए कथित गैंगरेप और हत्या के मामले को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखा जा सकता है. इसी बीच एक बार फिर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए रवाना हो गए हैं. राहुल और प्रियंका का काफिला अभी DND पर है. राहुल और प्रियंका समेत कुल 5 लोगों को हाथरस जाने की मंजूरी दी गई है. DND के टोल पर भारी पुलिस बल तैनात है. राहुल और प्रियंका को रोकने के लिए प्रशासन ने DND को छावनी में तबदील कर दिया है. इस बार राहुल और प्रियंका के साथ कांग्रेस के 35 सांसद भी मौजूद है. 

DND पर भारी ट्रैफिक के चलते काफिला तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रहा है. दोनों नेताओं के साथ पीछे-पीछे पार्टी के कार्यकर्ता भी नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, ''हाथरस की बेटी के लिए न्याय यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ता भी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से जुड़ चुके हैं. ये एकजुटता देश की बेटियों के लिए उम्मीद है.''

राहुल गांधी के आज हाथरस जाने पर कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ परिवार से मिलना और उनकी शिकायतें सुनना है.

इससे पहले यूपी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को प्रशासन ने उनके घर पर नजरबंद कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस ने यह दावा किया है. लल्लू के घर के बाहर भारी पुलिस बल भी तैनात है.

आपको बता दें कि हाथरस गैंगरेप पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) का गठन किया है. साथ ही लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी विक्रांत वीर सिंह, क्षेत्राधिकारी राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर जगवीर सिंह और हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित कर दिया गया है.

Leave Your Comment