HBDNagarjuna: साउथ के फिल्म जगत में अपने एक्टिंग और निर्देशन से सबका दिल जीतने वाले तेलगु सिनेमा के शीर्ष नायकों में से एक अक्किनेनी नागार्जुन का आज जन्मदिन है. अगर आप साउथ की फिल्मों के फैन हैं तो आपने शायद ही इनकी फिल्में नहीं देखी होगी. एक बेहतरीन कलाकार के साथ एक सफल निर्माता रहे अक्किनेनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
बालकलाकार के रूप में अभिनय जगत में आने वाले नागार्जुन अक्किनेनी का जन्म 29 अगस्त साल 1959 को मद्रास में हुआ था. वह मशहूर कलाकार अक्किनेनी नागेश्वर राव के बेटे हैं. परिवार में पिता के फिल्म जगत में होने के कारण नागार्जुन का झुकाव शुरुआत से ही अभिनय की तरफ था. उन्होंने बचपन में ही बाल कलाकार के तौर पर सिनेमा में कदम रख दिया और ऐसा कदम जमाया कि पूरी साउथ इंडस्ट्री में सबके चहेते बन गये. नागार्जुन लंबे समय तक बाल कलाकार के तौर पर काम करते रहे और खूब सुर्खियां भी बटोरी.
यूं तो नागार्जुन बचपन से ही फिल्मों में काम कर रहे थे लेकिन बतौर मुख्य अभिनेता उनकी यह पहली फिल्म साल 1986 में आई थी, फिल्म का नाम था 'विक्रम'. इस फिल्म के बाद उन्होंने उसी साल दो बड़ी फिल्में अपने नाम कर लिये, 'कैप्टन नागार्जुन' और 'अरन्याकंडा'. इन फिल्मों में नागार्जुन के अभिनय को बहुत पसंद किया गया. अबतक तो वो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके लेकिन उनकी पहली बड़ी हिट श्रीदेवी की सह-अभिनीत 'आखिरी पोरात्तम' थी जो 12 सिनेमाघरों में 100 दिनों तक चली थी. यहां से नागार्जुन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कई तेलगू फिल्में अपने नाम की. फिल्मों के साथ ही उन्होंने निर्देशन में भी हाथ आजमाया और वहां भी सफल रहे. नागार्जुन सबके दिलों पर राज करने लगें. कई पुरस्कार भी अपने नाम किया. और देखते ही देखते एक बालकलाकार तेलगु इंडस्ट्री का सुपरस्टार कहा जाने लगा.
वहीं निजी जिंदगी की बात करें तो नागार्जुन ने दो शादियां की हैं. उन्होंने वर्तमान में अमाला से शादी की जो तमिल और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं जिनसे उनके दो बेटे हैं. नागार्जुन की पहली पत्नी का नाम लक्ष्मी दग्गुबती है. प्रारंभिक शिक्षा की बात करें तो नागार्जुन ने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद पब्लिक स्कूल से की और बाद में रत्ना जूनियर कॉलेज से इंटरमीडिएट किया. उसके बाद उन्होंने कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग गिंडी, चेन्नई में मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया.
Leave Your Comment