×

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद हिमाचल में स्‍कूल व कॉलेज 31 दिसंबर तक बंद

Archit Gupta

नई दिल्ली 24 Nov, 2020 10:12 am

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को कोरोना वायरस के चलते सभी स्कूलों और कॉलेजों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया. इसके अलावा प्रदेश के चार जिलों मंडी, कुल्लू, शिमला (Shimla), कांगड़ा में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया गया है. राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि रात का कर्फ्यू मंगलवार से 15 दिसंबर तक शिमला, मंडी, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में होगा.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण 11 नवंबर से 25 नवंबर तक स्‍कूलों व कॉलेज में छुट्टियां कर दी गई थीं. इसके बाद अब सरकार ने दिसंबर अंत तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला किया है. 26 नवंबर से पहले की तरह ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते सप्‍ताह भर में काफी तेजी आई है. कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है.

यह भी पढ़ें: UP में 8 महीने बाद खुले यूनिवर्सिटी और कॉलेज, रखना होगा इन बातों का ध्यान

31 दिसंबर तक राज्य में क्लास 3 और 4 के केवल 50 फीसदी कर्मचारी ही सरकारी दफ्तरों में हाजिरी लगा सकेंगे. सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में 200 से ज्यादा लोग इकठ्ठा नहीं हो सकेंगे. इसके अलावा राज्य में कोई भी अगर बिना मास्क के पाया गया तो उस पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. इन नए प्रतिबंधों की घोषणा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हुई है. 

Leave Your Comment