उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) के ताज महल (Taj Mahal) में बम रखने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. आगरा के एसपी (प्रोटोकॉल) शिव राम यादव ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से एक सूचना मिली है कि एक व्यक्ति ने फोन करके बताया कि ताज महल में बम रखा है जो कुछ देर में फट जाएगा. सूचना मिलने पर ताज महल के अंदर मौजूद पर्यटकों को बाहर निकाला गया. इस दौरान चेकिंग भी की गई और करीब 1 घंटे तक ताजमहल के चप्पे-चप्पे में तलाशी की गई. मगर, कोई भी विस्फोटक नहीं मिला.
आगरा पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने गुरुवार सुबह ताजमहल में बम होने की झूठी खबर दी थी. शख्स की पहचान विमल कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के नखी का रहने वाला है.
इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) सतीश गणेश ने कहा कि सिंह से पूछताछ की जा रही है.
आईजी ने कहा, "ऐसा लगता है कि वह मानसिक रूप से बीमार है और इसके लिए उसका इलाज चल रहा है. जहां से उसने फोन किया था, हम उस जगह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं."
उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है.
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा ताजमहल में बम के बारे में कॉल आने के बाद गुरुवार सुबह इसे थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया गया और पर्यटकों को बाहर निकाला गया. फिर अधिकारियों ने चप्पे-चप्पे की जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला.
पर्यटकों के लिए प्रवेश सुबह 11 बजे के बाद फिर से शुरू हुआ. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोई बम नहीं मिला.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बब्लू कुमार ने बताया कि यूपी 100 के कंट्रोल रूम में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति ने कॉल कर ताज महल में बम रखने की सूचना दी. उसने कहा कि वो ताज महल में बम लगा देगा. उसकी अर्मी की भर्ती रद्द हो गई है. उसकी सूचना को गंभीरता से लेते हुए बम निरोधक दस्ते, सीआईएसएफ और पुलिस ने ताजमहल के आस-पास छानबीन की. चेकिंग के बाद स्थिति समान्य पाई गई.
आपको बता दें कि ताज महल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित है और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सशस्त्र कर्मियों द्वारा संरक्षित है.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण छह महीने से अधिक समय तक बंद रखने के बाद ताजमहल को पिछले सितंबर में पर्यटकों के लिए फिर से खोला गया था.फिलहाल ताज महल को खोल दिया गया है. जिस व्यक्ति ने फोन किया है उसकी लोकेशन फिरोजाबाद के आस-पास की मिली है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है.
Leave Your Comment