×

PM के बाद अमित शाह ने लगाया टीका, BJP के मंत्री पैसे देकर प्राइवेट में लगवाएंगे वैक्‍सीन

TLB Desk

नई द‍िल्‍ली 02 Mar, 2021 12:24 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बाद गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी सोमवार को कोविड-19 (Covid-19) का टीका लगवाया. मेदांता के डॉक्टरों की निगरानी में गृहमंत्री अमित शाह ने कोविड 19 की टीका लिया. 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने खुद टीका लगवाकर कोरोना वैक्सीन की विश्वसनीयता को लेकर उठते तमाम सवालों का जवाब दे दिया. माना जा रहा है कि दोनों शीर्ष नेताओं के टीका लगवाने के बाद टीकाकरण अभियान में और तेजी आएगी. 

मोदी सरकार के मंत्रियों ने पैसे देकर प्राइवेट वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी कह चुके हैं कि सभी मंत्रियों ने अपने पैसे से टीका खरीदकर लगवाने का निर्णय लिया है.

भाजपा ने भी अपने सांसदों-विधायकों को 250 रुपये का टीका खरीदकर लगवाने की अपील की है ताकि समाज के समर्थ लोग भी सरकारी अस्पतालों से मुफ्त लगवाने की जगह पैसे देकर टीके लगवाएं. इससे सरकारी अस्पतालों का मुफ्त टीका जरूरतमंदों को देने के काम में आएगा.

वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मैने एम्स में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली. उल्लेखनीय है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए तेज गति से काम किया. मैं लोगों से वैक्सीन लेने की अपील करता हूं. आइए, मिलकर हम भारत को कोविड 19 मुक्त बनाएं."

गौरतलब है कि देशभर में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 1 मार्च से कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. सरकारी अस्‍पतालों में यह टीका मुफ्त में लगाया जा रहा है, जबकि प्राइवेट अस्‍पताल में इसकी कीमत 250 रुपये रखी गई है.

  • \
Leave Your Comment