Himachal Pradesh 10th 12th Board Exam: हिमाचल प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से आयोजित की जाएगी. हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सत्र 2020-21 की परीक्षाएं (HPBOSE Exam 2021) 4 मई, 2021 से शुरू की जाएंगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण उत्पन्न स्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय सीबीएसई की परीक्षा तिथियों की घोषणा तथा पिछले दिनों सरकार, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, अध्यापकों एवं अभिभावकों के साथ हुई चर्चा के बाद लिया गया है.
राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए स्कूलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. स्कूलों में भीड़ जमा न हो, इसके लिए नॉन-बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं 10 अप्रैल, 2021 से स्कूलों द्वारा आयोजित की जाएंगी. वहीं, 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई, 2021 से ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा डेटशीट को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी जाएगी.
सीबीएसई की परीक्षाएं 4 मई से
साल 2020 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित की. 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी. प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी. वहीं, बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि किस विषय की परीक्षा किस तारीख को ली जाएगी. कहा जा रहा है कि सीबीएसई जल्द ही दोनों कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा की विस्तृत डेटशीट जारी करेगा.
यह भी पढ़ें: CBSE Exam Date 2021: जल्द जारी होगी सीबीएसई 10वीं, 12वीं की डेटशीट, 4 मई से है परीक्षा
घोषणा के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम आगामी सत्र की तैयारी में जुटे हुए हैं. ऑनलाइन क्लास और टीवी चैनलों से सभी बच्चों तक शिक्षा पहुंचा रहे हैं. कोरोना के समय छात्रों ने पूरे मनोबल के साथ परीक्षाएं दीं और हम सबने मिलकर साल बर्बाद होने से बचाया. इस चुनौती के समय विद्यार्थी और शिक्षक डटे हुए हैं.
Leave Your Comment