×

सौरव गांगुली को मिली अस्‍पताल से छुट्टी, बोले- मैं पूरी तरह से ठीक हूं

Babita Pant

कोलकाता 07 Jan, 2021 01:05 pm

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और बीसीसीआई (BCCI) के वर्तमान अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को पांच दिन बाद गुरुवार को कोलकाता के अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया. आपको बता दें कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद गांगुली को पिछले हफ्ते शनिवार को अस्‍पताल में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान पता चला कि उनकी हृदय धमनी (Coronary Artery) में तीन जगह पर ब्‍लॉकेज है. इसके बाद उनकी एंजियोप्‍लास्‍टी की गई.

अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज होने के बाद गांगुली ने कहा, "मैं सभी का धन्‍यवाद करना चाहता हूं. मैं पूरी तरह से ठीक हूं और उम्‍मीद है कि जल्‍द ही फिर से उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाऊंगा."

वुडलैंड अस्‍पताल की एमडी और सीईओ डॉक्‍टर रुपाली दास के मुताबिक, "वह क्‍लीनिकली फिट हैं और घर जा रहे हैं. हब सब बहुत खुश हैं."

फिलहाल सौरव गांगुली की दवाइंया जारी रहेंगी और घर पर ही उनके स्‍वास्‍थ की मॉनिटरिंग की जाएगी.

जिस वक्‍त सौरव गांगुली को डिस्‍चार्ज किया गया तब अस्‍पताल और उनके घर के बाहर दर्जनों फैंस इकट्ठा हो गए थे.

डॉक्‍टरों ने गांगुली को दो हफ्ते बाद फिर से बची हुई एंजियोप्‍लास्‍टी करवाने की सलाह दी है.

गांगुली की जांच करने मंगलवार को कोलकाता पहुंचे डॉक्‍टर देवी शेट्टी के मुताबिक, "गांगुली इतने फिट हैं कि वो मैराथन में भी भाग ले सकते हैं और प्‍लेन भी उड़ा सकते हैं. उनके हृदय को कोई नुकसान नहीं हुआ है और वह अब भी उतना ही मजबूत है जितना कि गांगुली 20 वर्ष की उम्र में थे. इस ईवेंट से उनके लाइफस्‍टाइल या उम्र में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वह किसी भी अन्‍य इंसान की तरह सामान्‍य जिंदगी बिता पाएंगे." 

  • \
Leave Your Comment