उत्तर प्रदेश में एक आईएएस अधिकारी की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है. ये आईएएस अधिकारी ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे जिसके बाद तबियत बिगड़ने पर इनको लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई.
कोरोना से अपनी जान खोने वाले आईएएस सुशील कुमार मौर्य 2010 बैच के अधिकारी थे. यूपी सरकार ने पिछले दिनों उनको कोरोना संक्रमण की देखरेख के लिए बरेली और सोनभद्र भेजा था जहां ड्यूटी के दौरान वो खुद ही संक्रमित हो गए थे.
परिवार भी था संक्रमित
आईएएस सुशील कुमार 22 अगस्त को कोरोना संक्रमण की चपेट में आये थे. साथ ही उनके परिवार में बेटी और पत्नी भी कोरोना संक्रमित थे. जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बीच उनकी हालत बिगड़ने लगी और उनको इमरजेंसी में शिफ्ट किया गया जहां सोमवार को उनका निधन हो गया.
1994 बैच के पीसीएस अधिकारी थे सुशील
सुशील कुमार 1994 बैच के पीसीएस अधिकारी और 2010 बैच के आईएएस अधिकारी थे. वो मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले थे. वो लखनऊ स्थित सचिवालय में विशेष सचिव, भाषा के पद पर तैनात थे. इसके पहले वो बस्ती में जिलाधिकारी और, गाजीपुर, बलिया, मैनपुरी,सुल्तानपुर जिलों में सीडीओ, एडीएम, एसडीएम के पद पर रह चुके हैं. उनकी उम्र महज 53 वर्ष थी.
TOP NEWS OF THE DAY: दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ 6 मिनट में
Leave Your Comment