इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा RRB परीक्षा रद्द किए जाने और फिर उसे दोबारा कराए जाने के शॉर्ट नोटिस के बाद उम्मीदवार काफी परेशान हैं. ये उम्मीदवार अपनी परेशान ट्विटर पर हैशटैग #postponeibpsrrb2020 और #injustice_IBPSRRB2020 के साथ ट्वीट कर व्यक्त कर रहे हैं. छात्र चाहते हैं कि एग्जाम को स्थगित कर दिया जाए. दरअसल, आईबीपीएस ने 7 सितंबर को एक नोटिस जारी कर परीक्षा को स्थगित करने की बात कही. लेकिन इसी नोटिस के अगले दिन यानी 8 सितंबर को एक और नोटिस जारी किया. इस नोटिस में आईबीपीएस ने बताया कि परीक्षा को पहले के शेड्यूल के मुताबिक 12 और 13 सितंबर को आयोजित कराने का फैसला लिया गया है और 7 सितंबर को आए नोटिस को वापस लिया जाता है. नोटिस में बताया गया कि इस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. एग्जाम स्थगित करने के नोटिस के बाद अधिकतर छात्रों ने अपने टिकट कैंसल कर दिए थे, और अब उन्हें टिकट नहीं मिल रहे जिसके कारण वे काफी परेशान हैं.
ट्विटर पर लिखित नाम के एक छात्र लिखते हैं, ''कृपया मदद करें, IBPS एक बार एग्जाम स्थगित करती है और अगले दिन ही 72 घंटे पहले एडमिट कार्ड जारी कर देती है. इंटरस्टेट बस और ट्रेन सही तरीके से चल नहीं रही है, क्या करेंगे हम?''
@RajKiranRaiG @Ibpsexam @AmitShah please HELP ek baar IBPS exam cancel karti h aur next day hi 72hours pehle admit card issue kar deti h, interstate propr trains bus kuch bhi nahi chal rahii hai, qa karenge hum??😓#postponeibpsrrb2020#postponeIBPSRRBexam #PostponeRRBPO
— Likhit Newar (@newar_likhit) September 10, 2020
#injustice_IBPSRRBPO2020
— #bankingaspirant (@DeShramana) September 9, 2020
Please give us resolution@PMOIndia @AmitShah @IBPSupdates @MamataOfficial pic.twitter.com/EPIpV7pX8h
शुभर चौधरी नाम के एक छात्र करियर 16 प्लस से बातचीत में कहते हैं, ''आईबीपीएस नामक एक संस्था जो बैंक की परीक्षा लेती है उसकी एक सूचना 7 सितम्बर को आती है कि आगामी 12 एवं 13 सितंबर को आयोजित होने वाली ग्रामिण बैंक पीओ की परीक्षा को स्थगित किया जाता है. जिसके बाद छात्र रेल का रिजर्वेशन कैंसल करवा लेते है. लेकिन 8 सितंबर को परीक्षा कराने का फैसला होता है और एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाता है. कोरोना काल में रेल जनरल डिब्बे की व्यवस्था नहीं है. सरकार द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन में सीट फुल होने और बस की उपलब्धता न होने के कारण लाखों छात्र सेन्टर पहुंचने में असमर्थ हैं. अब उनके पास कोई चारा नहीं है, आज वे अपने उस हाथ को देखकर कोस रहे हैं जिससे इस हिटलरशाही सरकार को चुना था.
तरुण नाम के एक छात्र कहते हैं, भैया हमने ट्रेन की बुकिंग करवायी थी मगर एक दिन पहले पेपर खिसका दिया हम सब मिडल क्लास लोग हैं, ट्रेन की बुकिंग कैंसल करवा दी मगर अब एडमिट कार्ड आ गया है, अब बताओ हम कैसे करेंगे आने जाने का. पेपर करवाना है आपको फिर कैंसल का ऑर्डर क्यों दिया शर्मनाक हरकत है ये.
क्या है IBPS RRB एग्जाम?
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) RRB एग्जाम के जरिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में पीओ के पदों पर भर्तियां करता है. इस बार इस भर्ती के जरिए 6000 से ज्यादा पदों को भरा जाना है. एक अनुमान के देशभर में 6 लाख छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
Leave Your Comment