×

IBPS Clerk Prelims 2020: 5 दिसंबर से शुरू होगी क्लर्क प्री परीक्षा, जानिए डिटेल

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 04 Dec, 2020 02:24 pm

IBPS Clerk Prelims 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) क्लर्क प्रारंभिक 2020 की परीक्षा का आयोजन कल यानी शनिवार, 5 दिसंबर, 2020 से करेगा. यह परीक्षा 5, 12 व 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था वे IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड (IBPS Clerk Admit Card) डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा.

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड (IBPS Clerk Prelims Admit Card) पर महत्वपूर्ण विवरण जैसे रिपोर्टिंग समय, स्थान और स्लॉट की जानकारी मिलेगी. 

आइये जानते हैं परीक्षा से जुड़े ये दिशा निर्देश: 

1. उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें. रिपोर्टिंग टाइम से 15 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे.

2. परीक्षा केंद्र पर मास्क पहनना अनिवार्य है.

3. उम्मीदवारों को अपने साथ पानी की बोतल, हैंड सेनिटाइजर, पेन पैंसिल आईडी प्रूफ परीक्षा केंद्र लेकर जाना होगा. 

4. उम्मीदवारों के मोबाइल में आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड होना चाहिए. एंट्री प्वाइंट तक मोबाइल आपको दिए जाएंगे.

5. उम्मीदवारों को कोरोना से जुड़ी गाइडलाइंस जैसे सोशल डिस्टेंसिंग का खास पालन करना होगा.

यह भी पढ़ें: UGC ने बढ़ाई PhD, MPhil थीसिस जमा करने की समय सीमा..

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम - 5, 12 व 13 दिसंबर 2020
प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट - 31 दिसंबर 2020
ऑनलाइन मेन एग्जाम के कॉल लेटर - 12 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे.
ऑनलाइन मेन एग्जाम- 24 जनवरी 2021
प्रोविजनल अलॉटमेंट - 1 अप्रैल 2021

Leave Your Comment