IBPS PO/MT Recruitment 2020: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) कई पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन रिओपन कर रहा है. आईबीपीएस प्रोबेश्नरी ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट के उन पदों के लिए अप्लाई करने का मौका दे रहा है जिसका नोटिफिकेशन जुलाई में आया था. आईबीपीएस ने इसके साथ ही पीओ/एमटी भर्ती के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या को भी बढ़ाकर 3517 कर दिया है.
IBPS द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक आईबीपीएस पीओ/एमटी के लिए 28 अक्टूबर से आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर 2020 निर्धारित की गई है. प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 5 और 6 जनवरी 2021 को किया जाएगा.
योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री होनी चाहिए. अधिकारी स्तर II और II के लिए प्रासंगिक कार्य अनुभव भी आवश्यक है. स्केल III या वरिष्ठ प्रबंधक पदों के लिए, आवेदकों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि स्केल II या प्रबंधक स्तर के पदों के लिए, 21 से 32 वर्ष के आयु वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. पदवार उम्र सीमा के विवरण के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.
आवेदन फीस
उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, शुल्क 175 रुपये है.
ऐसे कर पाएंगे अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 अक्टूबर से ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.
Leave Your Comment